शिवनाथ नदी में घिरे बाढ़ प्रभावितों को चिचोली हाई स्कूल के राहत शिविर मे ठहराया गया


बेमेतरा. तहसील नवागढ़ अंतर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को लगातार वर्शा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ नदी, हाफ नदी, छुईहा नाला, घोटूनाला में जलस्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नांदघाट, तरपोगी, कांपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। करमसेन गांव चारो तरफ से पानी से घिर के टापू में तब्दील हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन (बचाव अभियान) प्लान चलाया गया। 30 अगस्त 2020 को नांदघाट के करमसेन ग्राम में पानी का जलस्तर बढने लगा तब प्रशासन के द्वारा चार मोटर बोट का इंतजाम किया गया था मोटर बोट सें 211 लोगों को विस्थापित किया गया। नांदघाट के चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में राहत शिविर की व्यवस्था की गई।


तीन बोट से 26 ट्रीप में 211 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें अधिकांशतः महिलाएं एवं बच्चे है। चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में उनके नाश्ते एवं भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है। हाईस्कल में ही पानी टेंकर एवं मोबाईल टायलेट स्थापित किया गया है। शेश लोग जो करमसेन ग्राम मे ही है करमसेन गांव में बढ़ते जल स्तर के कारण हैण्डपंप के पानी के दूशित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा 20 बोरी पानी का पाउच बोट के द्वारा भिजवाया गया है। साथ में बिस्किट आदि के पैकेट भी भिजवाये गये है। करमसेन गांव से महिलाएं एवं बच्चों को पहले रेस्क्यू किया गया है। करमसेन से आने वाले लोगों के लिए अकोली में दो जगह पर भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। आवश्यक दवाइंयों के साथ आर.एम.ए. श्री कमलेश कुमार जांगड़े करमसेन ग्राम में दिन भर मौजूद थे। अकोली ग्राम में डॉ. लीलाधर ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ बीमार व्यक्तियों लिए आवश्यक दवाइंयों के साथ दिन भर मौजूद रहे।

कलेक्टर  शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव, एस.डी.आर.एफ. की टीम, श्रीमती अनिमा कुजुर डिवीजनल कमान्डेड होम गार्ड,  के.के. नारंग.ई.ई. जलसंसाधन श्रीमती ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी  संदीप ठाकुर, तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे,  एन.आर.साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, श्री लुत्तम सिंह साहू, नायब तहसीलदार नवागढ,़ आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!