शिवसेना प्रत्याशी व दो निर्दलियों ने किया कांग्रेस प्रवेश
बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेसी नेता कहीं पर कोई भी चुक करने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश भर के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव को अपना वर्चस्व बना लिया है। बीते दिनों भाजपा की पूर्व उम्मीदवार अर्चना पोर्ते ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद भी मरवाही में दलबदलने का खेल थम नही रहा है। शिवसेना प्रत्याशी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अध्यक्ष उमेश सिंह पटकाम ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर मैं कांग्रेस में प्रवेश कर रहा हूं। उनके साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी अर्पन सिंह पैकरा, जयराज सिंह ओट्टी ने मंत्री जय सिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मरवाही में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा यहां दोनों दल के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने जी जान डटे हुए हैं।