April 28, 2024

VIDEO : मनरेगा में फर्जीवाड़ा… ग्राम सिरसहा के ग्रामीण युवाओं कलेक्टोरेट में की शिकायत

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. मनरेगा में फर्जी मस्टररोल बनाकर रोजगार सहायक द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। जरूरत मंद ग्रामीणों को काम नहीं दिया गया है और आधा कमीशन देने वालों का हाजरी दर्ज किया जा रहा। रोजगार सहायक की काली करतूत से ग्रामीण हलाकान है। मनरेगा में चल रहे फर्जीवाड़ा की शिकायत ग्रामीण युवकों ने करते हुए मौके का निरीक्षण कर दोषी रोजगार सहायक के विरुद्ध कठोर करवाई की मांग की हैं।
https://youtu.be/nHNy2bWwbro
कोटा अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसहा में मनरेगा के तरह गोदी का काम चल रहा है। यहां के ग्रामीण रोजगार के लिए तरस रहे उन्हे गांव छोड़कर बाहर कमाने जाना पड़ रहा है,  उन्हें काम इसलिए नहीं दिया जा रहा क्योंकि यहां का रोजगार सहायक द्वारा अपना हित साधने के लिए बीमार और अपात्र लोगों का नाम दर्ज कर कुछ ही दिनों में लखपति बनना चाहता है। जिस काम के लिए 25 लोगों की जरूरत है वहां वो 100 से ज्यादा लोगों से काम लेना दर्शा रहा है।
बार बार आग्रह करने के बाद भी जरूरत मंद ग्रामीणों का नाम मास्टर रोल में नही जोड़ा जा रहा है। पहले काम करो उसके बाद नाम जोड़ा जाएगा कहकर सीधे तौर पर आधी राशि मुझे देना कहकर रोजगार सहायक हिरावन बांघले अपनी मनमानी कर रहा है। ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों ने तत्काल मौका जांच कर उचित करवाई की मांग की है।
नए रोजगार सहायक की मांग
पांच पूर्व ही ग्राम की रोजगार सहायक कु प्रतिभा नवरंग ने इस्तीफा दिया है। व्यवस्था बनाने के लिए हीरावन बांधले को रखा गया है। हिरावन द्वारा मनरेगा में जमकर घोटाला किया जा रहा है। ग्रामीण युवाओं ने नए रोजगार सहायक की नियुक्ति की मांग की ताकि जरूरत मंद लोगों को काम मिल सके और महात्मा गांधी रोजगार योजना में चल रहे भष्टाचार पर विराम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेलर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत, जांच करवाई में जुटे अधिकारी
Next post VIDEO : मूल भूत समस्याओं से जूझ रहे हैं कोनी बाम्बे आवास के लोग
error: Content is protected !!