April 21, 2020
शिव बरात सेवा समिति द्वारा जरुरतमंदो को उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री
बिलासपुर.शिव बरात सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरुरत मंदो को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।कोरोना महामारी के कारण सभी निर्धन परिवार के सदस्यों को जो काम मे न जाकर घरों में रहने मजबूर है।उन्हें आज सब्जी अनाज दाल व फल पहुँचाया गया| शिव बरात सेवा समिति के संरक्षण रविन्द्र सिंह अध्यक्ष शिवा मुदिलयार सचिव सतोष चौहान उपाध्यक्ष रमीत मिश्रा कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल वरिष्ठ पदाधिकारी रजीत खनुजा सुभाष अग्रवाल अजय सिंह राजु राठौर बब्लु केशरवानी प्रशांत पाण्डेय राजेश केशरी चन्द्रनाथ चटर्जी राजेश केशरी आदि उपस्थित थे |