May 8, 2024

छेड़छाड़ का आरोपी चढ़ा सिविल लाइन पुलिस के हत्थे

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (शहर)  उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर  मंजूलता बाज के द्वारा महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराधियों को उन्हें पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु जिले के थाना प्रभारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देकर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया हैl इसी तारतम्य में दिनांक 18/12/2021 के 13:45 बजे थाना सिविल लाइन में नाबालिग बालिका उम्र 10 वर्ष अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता अपने घर में शाम को पढ़ाई करने मौलाना बशीर के यहां गई थी lतो आरोपी मौलाना बशीर के द्वारा बुरी नियत से सीने में हाथ फेर कर छेड़खानी करने लगाl पीड़िता के द्वारा मना करने पर धमकी देने लगा। की रिपोर्ट पर मौलाना बशीर के विरुद्ध अपराध क्रमांक-14 62/ 21 धारा-354 भादवी 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया lमहिला संबंधित मामला होने के कारण प्रकरण की दिशा संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मामले की निराकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सनिप रात्रे के द्वारा बिना समय गवाएं अनावेदक की गिरफ्तारी हेतु तत्काल एक टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया ,पुलिस टीम अनावेदक के घर पहुंचने पर गिरफ्तारी के डर से पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था जिसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया lऔर पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनिप रात्रे, सउनीरी. कुसुम कैवर्त ,आर सरफराज खान,देवेन्द्र दुबे,मनोज बघेल ,बबिता श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
Next post 3 जुआड़ी अरपा नदी किनारे जुआ खेलते गिरफ्तार, 51050 नगदी रकम जप्त
error: Content is protected !!