शेख गफ्फार जनता के सच्चे सेवक थे : शैलेष पांडेय
बिलासपुर. यंग बिलासपुर मुस्लिम कमेटी जुनी लाइन बिलासपुर के द्वारा कौमी एकता के प्रतीक मरहूम शेख गफ्फार जी की याद में तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नामकरण करने एवं बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने पर जूनी लाइन में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक श्री शैलेश पांडेय, रहे, नगर विधायक ने स्व शेख गफ्फार जी के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो जनता के सच्चे सेवक थे, अक्सर उन्हें अस्पतालों में मरीजों की मदद करते देखा जाता रहा, बी. डी. ए के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बिलासपुर को कई विकास कार्यों की सौगात दी, कार्यक्रम में कमेटी की ओर से वार्ड में जीम निर्माण की मांग की जिसको तत्काल नगर विधायक ने सहमति जताई ।कार्यक्रम में पार्षद स्वर्णा शुक्ला, रामा बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित, मोती थावरानी, एल्डरमैन काशी रात्रे, सुबोध केसरी, शेख असलम, शेख जब्बार, एस. डी. कार्टर रेड्डू, सुदेश दुबे, पूर्व पार्षद मुकीम कुरैशी, सुदेश नंदनी ठाकुर, रिंकू छाबड़ा, अर्जुन सिंह, अमीन मुगल, बिट्टू बाजपेयी, मंदीप सिंह, असद खान, संकल्प तिवारी, अमृत गुप्ता, शाश्वत तिवारी, आयुष ठाकुर, बाॅबी खोखर, रेहान रजा, बिलासपुर मुस्लिम कमेटी के मोहम्मद आकिब, मुशीर खान, नदीम बक्स, फराज़ खान, नाहिद बक्स, अख्तर खान, सलीम खान, अहमद खान, इकराम खान, इल्यास अशरफी, दानिश खान, सद्दाम मेमन, अजहर अहमद, शाहरुख खान, जफर खान, बंटी खान, अकबर अली, ऐनुल हसन, तावीश बक्स, सोहेल खान, साद खान, राजा खान, सहित वार्डवासी, वरिष्ठ जन उपस्थित थे।