शोएब मलिक पर सानिया मिर्जा का बड़ा खुलासा, कहा नहीं पसंद पति की ये बात


नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एक पाकिस्तानी खेल पत्रकार से बाचीत के दौरान अपने पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) की उस हरकत का खुलासा किया, जिससे वो सबसे ज्यादा नफरत करती हैं. सानिया ने शोएब मलिक की कमियां उजागर करते हुए कहा कि जब शोएब और उनमें झगड़ा हो जाता है तो उस वक्त शोएब पूरी तरह से चुप हो जाते हैं और कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देते. शोएब अपने मन की बात नहीं कहते या फिर झगड़े को उसी वक्त खत्म करने की कोशिश नहीं करते और शोएब की यही आदत सानिया को सबसे ज्यादा नापसंद है.

गौरतलब है कि सानिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी और इनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोंरी थी क्योंकि जहां एक तरफ सानिया भारत की सबसे सक्सिस्फुल टेनिस खिलाड़ी थीं, वहीं दूसरी तरफ मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्य क्रम की जान हुआ करते थे. शादी के 10 साल के बाद भी इस जोड़े के बीच प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है और दोनों एक दूसरे के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम शोएब और सानिया ने इजहान मिर्जा मलिक रखा है.

सानिया ने पाकिस्तानी खेल विशेषज्ञ जैनब अब्बास से शोएब के साथ अपनी शादी और उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और कहा, ‘इसलिए हमारी बातचीत होती है और अगर झगड़ा हो गया तो शोएब कुछ बोलते नहीं हैं और बस चुप रहना पसंद करते हैं. मेरा उस समय कुछ तोड़ने का मन होता है क्‍योंकि मुझे लगता है कुछ बोलें ताकि चीजें खत्‍म की जा सके वरना ये बहुत आगे तक खिचेंगी.’

6 बार की ग्रेंड स्लैम विजेता सानिया ने आगे कहा ‘मैं ऐसी हूं जो झगड़े को बात करके खत्‍म करना चाहती हूं. वहीं शोएब ऐसे हैं जो आराम से बात करने में विश्‍वास रखते हैं. वह अपने फोन पर देखते हैं जब मैं बहुत कुछ बोल रही होती हूं. मुझे इससे काफी नफरत है. मैं इसे झेल नहीं सकती.’

जब सानिया से ये पूछा गया कि शोएब को उनकी कौन सी आदत पसंद नहीं है तो सानिया ने जवाब दिया कि वो जिंदगी में काफी कम धैर्यवान हैं और सानिया की यही आदत शोएब को कतई पसंद नहीं है. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे ख्‍याल से मैं धैर्यवान नहीं हूं. मेरे ख्‍याल से शोएब को मेरी यही बात सबसे ज्‍यादा नापसंद होगी.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!