शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी 2 नाबालिग सहित एक आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजू साहू निवासी देवनंदन नगर फेस 1 सरकंडा बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 17 सितम्बर  की रात्रि को प्रार्थी खाना खाकर सपरिवार सो रहा था। उसी दौरान रात्रि करीब 1:00 से 2:00 के बीच अज्ञात चोर द्वारा इसके घर के बेडरूम में प्रवेश कर बेडरूम से दो नग मोबाइल फोन एवं ₹25 नगदी रकम चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में  अपराध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी के दौरान खमतराई चौक में सेंट्रो कार घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में घूमते पाए जाने पर रोककर पूछताछ किया गया ।पूछताछ पर अपचारी बालक एवंआरोपी सूरज ठाकुर के द्वारा अपने शौक को पूरा करने चोरी  करना स्वीकार किये अपचारी बालक के द्वारा दिनांक घटना समय को देवनंदन नगर फेस1 बिलासपुर से एक सैमसंग j2 मोबाइल एवं ओप्पो f15 मोबाइल तथा ₹2500 को चोरी करना स्वीकार किया अपचारी बालक के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चोरी  गए दो नग  मोबाइल एवं ₹2000 को जप्त कर अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल न्यायालय बाल सुधार गृह भेजा गया।

 

अपचारी बालक के साथ अन्य एक आरोपी सूरज ठाकुर एवं एक अन्य अपचारी बालक द्वारा मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटा पारा से मोबाइल फोन एवं नकदी रुपए चोरी करना तथा कोनी थाना क्षेत्र के शराब दुकान के सामने  हनुमान मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गए संपत्ति की जब्ती की जाकर पृथक से थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी द्वारा  कार्यवाही की जा कर पृथक से रिमांड पर भेजा गया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार सी जी 07 एम 0543 को जप्त किया  गया है ।गिरफ्तार आरोपी – सूरज ठाकुर उर्फ मार्टिन पिता श्यामू ठाकुर उम्र 19 साल पता जबड़ा नाला सरकंडा एवं दो अपचारी बालक आरोपी एवं अपचारी बालक की गिरफ्तारी एवं मामलो के खुलासा मैं थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक जितेश चंद्र सिंह , आरक्षक सोनू पाल ,आशीष राठौर ,बलवीर सिंह ,प्रमोद सिंह, लगन खांडेकर ,देवेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!