October 26, 2019
श्रीनगर में CRPF टीम पर ग्रेनेड हमला, 6 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर. श्रीनगर के काकासराय में आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर शनिवार शाम 7 बजे ग्रेनेड हमला कर दिया. इस हमले में 6 जवान घायल हुए हैं. ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकवादी वहां से फरार हो गए. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी की. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का यह दल सुरक्षा चौकी संभाल रहा था, उसी बीच आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड फेंका. पुलिस के अनुसार ग्रेनेड तेज आवाज के साथ फटा और इलाके में दहशत फैल गई. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.