May 17, 2024

Google ने दी इन Gmail यूजर्स को ‘Bad News’, कंपनी ने बंद की यह सुविधा


नई दिल्ली. यदि आप Google मीट का उपयोग करने वाले व्यक्ति हैं. गूगल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के लिए अपने पर्सनल (या निःशुल्क) अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. गूगल मीट यूजर्स अब सिर्फ 60 मिनट तक ही ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे. गूगल ने उन लोगों पर समयसीमा लगाई है, जो इस सर्विस का अब तक मुफ्त में लाभ उठा रहे थे.  गूगल समयसीमा लगाने की चर्चा पिछले साल से कर रहा था. 2020 में कंपनी ने एलान किया था कि वीडियो कॉल पर समयसीमा वो सितंबर 2020 तक नहीं लगाएंगे. दूसरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए उन्होंने सितंबर में भी समयसीमा नहीं बढ़ाई. लेकिन अब कंपनी ने समयसीमा तय कर दी है.

1 घंटे तक ही ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ

अगर आप तीन या ज्यादा लोगों से वीडियो कॉल कर रहे हैं, तो आप कॉल को 60 मिनट तक ही जारी रख पाएंगे. यह समयसीमा उन लोगों के लिए लगाई गई है, जो जीमेल का फ्री अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. अगर वो मीटिंग करेंगे तो एक घंटे में ही कॉल खत्म हो जाएगा.

55वें मिनट में आ जाएगा नोटिफिकेशन

गूगल ने बताया कि 55वें मिनट पर सभी पार्टिसिपेंट्स को नोटिफिकेशन चला जाएगा कि कॉल खत्म होने वाली है. अगर मेजबान कॉल को जारी रखना चाहता है तो उसको अपने गूगल अकाउंट को अपग्रेड करना होगा. लेकिन वन-टू-वन कॉल आप 24 घंटे तक कर सकते हैं. कंपनी ने इस पर समयसीमा नहीं लगाई है.

कई देशों में यूजर्स से लिए जा रहे हैं पैसे

गूगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपग्रेड 7.99 डॉलर (740 रुपये) प्रति महीना वर्कस्पेस इंडिविजुअल सब्सक्रिप्शन प्लान है. यह फिलहाल पांच देशों में उपलब्ध है. जिसमें अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और जापान जैसे देश शामिल हैं.

फ्री अकाउंट में कैसे करें गूगल मीट

आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए मीटिंग कर सकते हैं. आपको अपना ईमेल आईडी डालकर meet.google.com पर साइन अप करना होगा. उसके बाद वो उन लोगों को लिंक भेज सकते हैं, जिनसे वो मीटिंग करना चाहते हैं. जिन यूजर्स के पास गूगल अकाउंट नहीं हैं, वो आसानी से अकाउंट बनाकर गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rakhi Sawant ने भोजपुरी गाने से पल भर में किया फैंस का दर्द फेल, खूब लगाया तेल!
Next post सामने आ गई iPhone 13 Series की पहली Photo! दो नए रंग में दिख रहा है इतना खूबसूरत, जानिए पूरी Details
error: Content is protected !!