श्रेष्ठी कुर्मी समाज के नगर इकाई की बैठक संपन्न
बिलासपुर। श्रेष्ठी कुर्मी समाज नगर इकाई की बैठक रविवार को शिक्षक कॉलोनी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना कॉल में सामाजिक गतिविधियों के संचालन व जागरूकता हेतु ग्राम इकाई के साथ समन्वय बना कर कार्य करना। पारिवारिक आयोजनों, जन्मोत्सव, विवाह, मृतक संस्कार आदि को सीमित रूप में व सावधानी पूर्वक आयोजित करने हेतु प्रेरित करना था। इस दौरान बैठक में समाज से दिवंगत आत्माओं, स्व. मोतीलाल कौशिक, उमेंद राम, श्रीमती दुखइया बाई, उषा बाई, शकुन, जगत कौशिक, कन्हैया कौशिक, रामस्वरूप, बबली, अरमान कौशिक, भागवत कौशिक सहित दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए दो मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में रामकुमार, लक्ष्मी कौशिक, रोशन कौशिक, राजेश कश्यप, परमानंद, सनत कुमार, विष्णु कौशिक, श्रीमती उर्वशी कौशिक सहित समाज के लोग उपश्थित रहे।