May 2, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम : 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रातः 11 बजे से किया गया। गूगल मीट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर एवं यू ट्यूब के माध्यम से से भी शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा तथा आम नागरिकों ने कार्यक्रम मंे अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटरों तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक प्राध्यापक  तरूण धर दीवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर शुष्क दिवस :  कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2022 महात्मा गंाधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में सभी प्रकार के देशी, विदेशी मदिरा दुकानें एवं भण्डारागार बंद रहेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित वृत आबकारी उप निरीक्षकांे को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी प्रकार की मदिरा दुकानों एवं लायसेंस तथा भण्डारागार से उक्त दिवसों में मदिरा का विक्रय और किसी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

बाघों के संरक्षण संवर्धन के लिए मुख्य वन संरक्षक ने की आमजनों से सहयोग की अपील : मुख्य वन संरक्षक वन्य जीवन और क्षेत्रीय निदेशक, अचानकमार टाईगर रिजर्व बिलासपुर द्वारा बाघों के संरक्षण संवर्धन के लिए आम नागरिकों से अपील की गई है। जारी अपील में कहा गया है कि वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 38-भ के तहत अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन की स्थापना की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य अचानकमार टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण संवर्धन तथा जैव विविधता को प्रोत्साहित करना है तथा आमजनों का सहयोग प्राप्त कर बाघ संरक्षण के कार्याें का समुचित विकास करना है। अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत बाघों के सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग कार्य में 200 क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। बाघों के संरक्षण में आमजनों से सहयोग अपेक्षित है। आप समस्तजनों के सहयोग से बाघों के संरक्षण-संवर्धन तथा कर्मचारियों का कल्याण हो पाएगा। बाघों के संरक्षण में आम नागरिकों की भागदारी उनके नैतिक जिम्मेदारी हैं। आपसे जो सहयोग प्राप्त होगा वह बाघों के रहवास विकास तथा वन्यजीव संरक्षण में जागृति पैदा करने तथा मानव वन्यप्राणी द्वंद को कम करने, वन्यप्राणियों के शोध को बढ़ावा देने, अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत स्थानीय समुदार को रोजगार प्रदाय करने एवं प्रकृति शिक्षा तथा ईको-टूरिज्म में उपयोग किया जाएगा। आप अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन को दान देकर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के तहत आयकर में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। समस्तजनों से विनम्र आग्रह है कि अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन के खाता नम्बर 50200025484509, बैंक का नाम-एचडीएफसी बैंक बिलासपुर, आईएफएस कोड – भ्क्थ्ब्0003659 खाते में दान स्वरूप राशि जमा कर अचानकमार टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना अमूल्य योगदान दें।

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण :  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर प्रातः 7.15 बजे बंगले में, प्रातः 7.30 बजे पुराना कंपोजिट बिल्डिंग में, प्रातः 7.40 बजे नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में और प्रातः 7.50 बजे कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।

गणेश मछुआ सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 02 फरवरी तक :  राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार गणेश मछुआ सहकारी समिति मर्या. की सदस्यता सूची का प्रकाशन सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बिलासपुर एवं सीसीबी शाखा बेलतरा जिला बिलासपुर के सूचना पटल पर किया गया है।   समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 25 जनवरी 2022 से 01 फरवरी 2022 तक सोसायटी कार्यालय गणेश मछुआ सहकारी समिति मर्या. बिलासपुर विकासखण्ड बिल्हा में वह सह प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। सदस्यों द्वारा प्राप्त दावे व आपत्ति का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 02 फरवरी 2022 को समय 12 बजे से किया जाएगा।

बिलासपुर के विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिलासपुर क्षेत्र अन्तर्गत सभी विभागीय संभागों में पदस्थ विद्युत कर्मियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया है। कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा जारी आदेशा के अनुसार प्रशांत पटेल, राकेश कुमार डाहिरे, सुरेश कुमार खूंटे,परमेश्वर पटेल, आकाश कुमार पटेल, रेशम लाल राठौर को उच्च वेतनमान प्रदान किया गया है। इन कर्मियों को उच्चमान वेतन प्रदाय किये जाने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता द्वय सी.एम.बाजपेयी व आर.के.अग्रवाल सहित रिजन के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों नें लाभान्वित कर्मचारियों को बधाई देते हुए पॉवर कंपनी का आभार भी व्यक्त किया।

अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के थाना मस्तूरी क्षेत्र में लिमतरा निवासी श्रीमती रजनी पाटले पति टाकेश्वर पाटले ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 जनवरी को करीब 11.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुस कर बंदूक एवं चाकू अड़ाकर  घर में आलमारी के अंदर रखे गए 1 सोने का गले का चैन, 1 सोने का माला, 1 सोने का छोटा लॉकेट, 3 नग सोने का फुल्ली, 3 नग सोने का अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी का पायल जुमला एवं नगदी रकम 2 लाख 50 हजार रूपये लूट कर ले गये हैं। रजनी पाटले की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को लगातार पतासाजी भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की है कि अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।   इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर 07752-222193, मो.नं. 9479193003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099 पर संपर्क किया जा सकता है।

कर्मचारी संघ द्वारा किया गया कैलेंडर एवं डायरी विमोचन : जिला सहकारी बैंक के सभागार में कर्मचारी संघ, बैंक के प्राधिकारी प्रमोद नायक और सीईओ प्रभात मिश्रा के द्वारा कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन किया गया। इसके साथ ही कर्मचारी संघ द्वारा बैंक के प्राधिकारी एवं सीईओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल, महासचिव आशीष दुबे, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, अस्वनी पांडेय, कोषाध्यक्ष अमित दुबे, एवं पदाधिकारी और कर्मचारी संतोष कौशिक, नरेन्द्र राय, दीपक तिवारी, राम कश्यप, रेशम तिवारी, अनामिका सॉव, राजकिशोरी एक्का, कुजूर मैडम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग की शपथ ली गई
Next post हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथ
error: Content is protected !!