संक्रमितों की संख्या हुई कमी : बिलासपुर जिले में 148 कोरोना पॉजिटिव मिले

बिलासपुर. जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, आज अब तक 148 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,जिनमे 146 मरीज जिले और दो कोरबा और जांजगीर जिले के है,आज पॉजिटिव मिले मरीजो में 99 मेल और 49 फीमेल है,इनमें 5 साल के मासूम से 66 साल तक के बुजुर्ग मरीज शामिल है,खास बात यह है कि आज मिले संक्रमितों में थाना प्रभारी व पत्रकार भी शामिल है।
रविवार को एकबार फिर पुलिसकर्मी,हाईकोर्ट कर्मचारी,मेडिकल स्टाफ,सिम्स कर्मचारी और स्टूडेंट्स सहित अन्य शहर के आम और खास मरीज कोविड के चपेट में आए है, यह सभी देवनंदन नगर, तिलक नगर, सिंधी कालोनी, सरकंडा, मोपका, राज किशोर नगर, पचरीघाट, तोरवा, उसलापुर, शांति नगर, मंगला, गोड़पारा, लिंगियाडीह, कुदंदंड, डीपूपारा, मसानगंज, जूनी लाइन, क्रांति नगर, तालापारा, जरहाभाठा, करबला, 27 खाेली, शुभम विहार, सत्यम चौक, सकरी, सिविल लाइन, जूनी लाइन, नर्मदा नगर, राजेंद्र नगर, विजयापुरम, पुराना बस स्टैंड, बाबजी पार्क, तेलीपारा, विनोबा नगर, करबला, सागर दीप कालोनी, बस्तीपारा नगर चकरभाटा, गणेश नगर, आरके नगर, वसंत विहार के रहने वाले है। इन मरीजो को मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 6527 हो गई हैं। जिनमे 156 मरीजो के डिस्चार्ज के बाद अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 2456 हो गई है,जबकि अब भी जिले में 3949 एक्टिव मरीज है,जिनका उपचार किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!