संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन बिलासपुर ब्रांच द्वारा रेल्वे सफाई अभियान

बिलासपुर. पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेल्वे स्वक्षता पखवाड़ा के अन्तर्गत रेल्वे के अधिकारियों द्वारा बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में सफाई अभियान रखा गया जिससे यह जागरूकता आम जन मानस तक पहुँचे। इस संदर्भ में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच बिलासपुर द्वारा आज 22-09
रविवार प्रातः 7 से 10 बजे रेल्वे सफाई अभियान चलाया गया एवम प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक है का संदेश जनमानस को साफ सफाई कर दिया गया। जिसमे संयोजक श्री जोगिन्दर सिंह जी,दिलीप केशवानी जी,सुनील सोढ़ी जी के मार्गदर्शन में सेवादल भाई बहनों एवम SNCF के स्वयं सेवकों, साधसंगत ने इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सफाई अभियान मे पहुँचे रेल्वे के अधिकारी श्री किशोर निखारे जी (स्टेशन मास्टर) डी सी एम 1, श्री वीरेंद्र गुप्ता जी C H I श्री धनंजय शर्मा जी C i जी ने संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के मानव कल्याण के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की यह जानकारी स्थानीय संयोजक श्री जोगिन्दर सिंह जी ने दी।