May 17, 2024

लंदन में होने जा रहे आईटी इवेंट में बिलासपुर के शशांक का चयन

बिलासपुर. एक बार फिर बिलासपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय जगत में रोशन हुआ है। बिलासपुर के रहने वाले आईटी एक्सपर्ट शशांक तिवारी का चयन लंदन टेक वीक इवेंट में हुआ है ।बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इंक्यूबेशन सेंटर “बी. इन्क्यूब” के द्वारा युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने वाले  स्टार्टअप कार्यक्रम से भी जुड़े है शशांक। शशांक तिवारी हनिशा टेक्नोलॉजीज कंपनी के सीईओ है । लंदन टेक वीक, आईटी और स्टार्टअप से जुड़ा एक बड़ा इवेंट है जिसमें दुनिया के तमाम आईटी दिग्गज और स्टार्टअप से जुड़े लोग हिस्सा ले रहे हैं। 13 से 17 जून तक लंदन में आयोजित होने वाले इस इवेंट में अमेरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, लंदन शहर के मेयर सादिक़ खान समेत यूके पार्लियामेंट के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट हिस्सा लेने जा रहे हैं।
लंदन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया भर के  इन्वेस्टर, इंटरप्रेन्योर और स्पीकर को एक मंच पर लाकर मिलाकर  एक ऐसी रुपरेखा तैयार करना हैं, जिससे आने वाले समय में टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने तथा उसके प्रयोग और उसकी दिशा निर्धारित करना है। लंदन के वेस्टमिनिस्टर स्थित क़्वीन एलिज़ाबेथ सेंटर में पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हनिशा टेक्नोलॉजीज के सीईओ शशांक तिवारी वीआईपी पैनल में शामिल होकर आईटी और स्टार्टअप से जुड़े विषयों पर प्रेजेंटेशन देंगे। शशांक तिवारी पेशे से इंजीनियर है, और पिछले 15 वर्षो से आईटी क्षेत्र में शानदार काम कर रहे है, वर्त्तमान में वो हनिशा टेकनोलॉजीज़ के सीईओ है। एक कमरे से शुरू हुई हनिशा टेक्नोलॉजीज आज देश ही नहीं विदेश में भी अपना जलवा बिखेर रही है. कंपनी के ऑफिस  बिलासपुर, रायपुर और गुडगाँव में है।लंदन टेक वीक में चयन से कंपनी को न सिर्फ वहां के टैलेंट्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा बल्कि वहां की टेक्नोलॉजी को सीखने और समझने का भी मौका मिलेगा। साथ ही दुनिया के बेहतरीन सीईओ की साथ जुड़ने का मौका भी मिलेगा, ये इवेंट दुनियां के चुनिंदा बड़े  इवेंट्स में से है एक है जिसका इंतज़ार सभी आईटी से जुड़े लोगों को रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनसंपर्क कार्यक्रम से लगातार आम आदमी के साथ जुड़ रहे लोग, बड़ी संख्या में लोग ले रहे आप की सदस्यता
Next post खेल जगत की महान हस्ती मिर्ज़ा रज्जाक बेग का निधन
error: Content is protected !!