संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन

बिलासपुर.संविधान निर्माण समिति द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अल्प समय में बेहतरीन एवं शक्तिशाली संविधान का निर्माण किया गया, जिसे 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में पारित किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान पारित होने की तिथि को भारतवर्ष में ‘‘संविधान दिवस‘‘ के रुप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में 26 नवम्बर, 2019 को ‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री लिंगराज राउत ने संविधान के निर्माण से लेकर इसके पारित होने तक की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  इसके पश्चात् अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली एवं बंधुता बढाने वाली संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ दिलाई गई। श्री बंदोपाध्याय ने संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों को पढकर सुनाया तथा सभी से आहवान किया कि वे एक भारतीय नागरिक होने के नाते संविधान में उल्लिखित कर्तव्यों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने पर गौरवान्वित महसूस करें । तत्पश्चात मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान एवं उसके निर्माता डा बाबासाहेब आंबेडकर एवं संविधान की उद्देशिका के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया।   इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-II श्री वेदिश धुवारे सहित शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी एवं अधिकाधिक संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अपर महाप्रबंधक द.पू.म.रेलवे बिलासपुर की उपस्थिति में आज संविधान दिवस मनाया गया : 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था जो 26 जनवरी, 1950 में लागू किया गया और वर्तमान इसी संविधान के बदौलत आज भारत पूरे विश्व में सबसे बडा लोकतं़त्र के रूप में जाना जाता है।   इस ऐतिहासिक पल को याद करते हुये आज दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के प्रांगण में श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में “संविधान दिवस“ मनाया गया।  इस “संविधान दिवस“ कार्यक्र्रम में श्री सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं सभी विभागाध्यक्ष सहित समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.) ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के उदेदश्य के बारे में प्रकाश डालते हुए डा. भीमराव अंबेडकर के द्वारा किये गये कार्यो के बारे में बताया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!