May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 17 सितम्बर तक आमंत्रित : वर्ष 2021-22 में प्री. इंजीयनियरिंग एवं प्री. मेेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के कोचिंग की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा राज्य के प्रतिभावन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पात्र विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है।
छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्थायी जाति प्रमाण-पत्र धारक ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीवन विज्ञान विषय में प्राप्त किया हो, जिनके अभिभावक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रू. से अधिक न हो, इस प्रशिक्षण हेतु आवेदक अपना आवेदन-पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 17 सितम्बर 2021 शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण तथा आवेदन-पत्र का प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in  से प्राप्त या डाउनलोड की जा सकती है।

शासकीय गुरूकुल पेण्ड्रारोड बालक क्रीड़ा परिसर में छात्रों का चयन 7 सितम्बर से :  शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड बालक क्रीड़ा परिसर में 2021-22 में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 22 सीट रिक्त है। छात्रों की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2021 को 14 वर्ष से कम हो एवं क्रीड़ा परिसर में जिम्नास्टिक, हैण्डबाॅल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स चार विधायें संचालित है। नवीन छात्रों के चयन हेतु पूर्व माध्यमिक स्तर पर आने वाले विद्यालयों के छात्रों का प्रारंभिक चयन 7 सितम्बर 2021 से 11 सितम्बर 2021 तक विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर अंतिम चयन 13 सितम्बर 2021 से 14 सितम्बर 2021 को शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के क्रीड़ागन में चयन किया जाना है।
प्रवेशित छात्रों की निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण के साथ छात्रावास, खेलकूद संबंधी उपकरण एवं सामग्री, शिष्यवृत्ति, किट्स एवं गणवेश की सुविधा दी जाती है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र को इन चारों विधाओं में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर चयनित छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

’जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी’ :  जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है। रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम कुकुर्दीकला में 79.98 लाख रू., ग्राम मुड़पार (ट) में 127.97 लाख रू., लिमतरा में 198.46 लाख रू., चिल्हाटी में 120.53 लाख रू., ओखर में 114.23 लाख रू की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कुंआ में 92.45 लाख रू, मंगला पी. में 148.66 लाख रू., खम्हारडीह में 59.70 लाख रू., खुडियाडीह में 51.18 लाख रू., ग्राम कया में 102.39 लाख रू, बोड़सरा में 104.50 लाख रू, बेलटुकरी में 76.77 लाख रू, उरेली में 61.05 लाख रू, बंुदेला में 99.58 लाख रू,  कुंआपाली में 63.83 लाख रू, पिरैया में 101.89 लाख रू. झाल में 67.53 लाख रू, दुर्गडीह में 64.71 लाख रू, कनेरी में 60.11 लाख रू, गतौरी में 55.97 लाख रू, भरारी में 27.20 लाख रू, चकरभाटा में 160.15 लाख रू, नगोई में 108.46 लाख रू, मोहरा में 93.59 लाख रू, पौंसरा रेवधापारा में 129.90 लाख रू, लिम्हा में 151.45 लाख रू, मटियारी में 146.86 लाख रू के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम घोंघाडीह 67.52 लाख रू, मोढें में 93.44 लाख रू, सम्बलपुरी में 103.05 लाख रू, समडील में 87.59 लाख रू, पेण्डरी में 95.40 लाख रू, इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम चपोरा में 87.05 लाख रू, आमली में 158.78 लाख रू, रानीगांव में 169.29 लाख रू, पिपरतराई में 106.97 लाख रू, कलमीटार में 87.14 लाख के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प का आयोजन 13 सितम्बर से :  केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 13 सितम्बर से 17 सितम्बर 2021 तक कार्यालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कम्पोजिट बिल्डिंग के पास बिलासपुर में आयोजित होना है। जिसमें भाग लेने के लिए ज्यूडिशियल मेम्बर, केट, जबलपुर बेंच श्री रमेश सिंह ठाकुर तथा प्रशासनिक सदस्य, केट, जबलपुर बेंच श्रीमती नैनी जयाशीलन का 13 सितम्बर 2021 को प्रातः 5.20 बजे बिलासपुर आगमन होगा।

पशुधन विभाग द्वारा एकीकृत न्यायदर्श सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित : पशुधन विभाग द्वारा केन्द्रीय एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण योजना अंतर्गत कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में पशुधन सांख्यिकी शाखा द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन आज किया गया है। वर्चुअल प्रशिक्षण की अध्यक्षता डाॅ. ए.के. मरकाम संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला बिलासपुर द्वारा की गई। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. ए.के. मरकाम द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित जिले के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को विभाग अंतर्गत सांख्यिकी कार्य में एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य के उद्देश्य से अवगत कराया गया। संयुक्त संचालक डाॅ. मरकाम द्वारा बताया गया कि एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य जो पूर्व में आफलाइन द्वारा किया जा रहा था इसे अब सुविधाजनक एवं त्रुटिरहित करने हेतु आॅनलाईन किया गया है। शाखा अनुभाग अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र पिल्ले के मार्गदर्शन में जिला मास्टर ट्रेनर डाॅ. तनमय ओत्तलवार एवं सहायक में श्री कैलाश गजभिये एसओ, श्री राहुल वैष्णव प्रगणक, श्रीमती राजकुमारी पमनानी एसओ द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से दिया गया। एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य पशु उत्पाद दुग्ध, अण्डा, ऊन एवं मांस जिले में उत्पादन एवं प्रक्ति व्यक्ति आवश्यकता की पूर्ति हेतु सर्वेक्षण कर आंकड़ों का संकलन किया जाना है। सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों से शासन को योजना बनाने में सहायता होती है। प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को आईएसएस एप डाउनलोड कर ईंस्टाल कराया गया, प्रगणक या सुपरवाईजनर की आईडी एक्टिवेशन कार्य, ग्रामों, वार्डाें की मैपिंग आदि की जानकारी दी गई। आईएसएस एप में उपलब्ध अनुसूचि 1 से अनुसूचि 8 भरने की क्रमशः विस्तृत जानकारी दी गई एवं पूर्ण अनुसूचियां भरकर दिखाई गई। प्रगणकों के द्वारा अनुसूचियां भरने के बाद डाटा सिंक्रोनाईजेश कराने की विधि से अवगत कराया गया तत्पश्चात् सुपरवाईजर द्वारा डाटा का अवलोकन कर उसे सही पाये जाने पर सरवर में सबमिट एवं डाटा में त्रुटि होने पर राईज क्यूरी करने की विधि बताई गई। प्रशिक्षण दौरान डाॅ. एस.पी. सोनी द्वारा चारागाह संबंधी जानकारी एवं डाॅ. अजय अग्रवाल द्वारा 1200 से अधिक जनसंख्या ग्रामों में सर्वेक्षण संबंधी जानकारी एवं डाॅ. अजय पटेल द्वारा ग्रामों के चयन संबंधी जानकारी पर चर्चा कर समाधान किया गया। डाॅ. अजय अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के प्रगणकों के लिए द्वारा सर्वेक्षण हेतु आईडी प्रदाय करने की मांग की गई, जिस पर आईडी बनाने संबंधी आश्वासन दिया गया।

सेलर एवं टाटीधार में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित :  विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम सेलर  में 13 सितम्बर एवं विकासखण्ड कोटा के ग्राम टाटीधार  में 22 सितम्बर 2021 को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी : 26 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2020 (सीधी भर्ती) के योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर उपलब्ध  कराया जा चुके है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in  से डाउनलोड कर सकते है।

लोकवाणी की 21 वीं कड़ी 12 सितंबर को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री लोकवाणी में इस बार ’जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह’ विषय पर बातचीत करेंगे।

बिलासपुर जिले में अब तक 944.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 944.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 964.9 मि.मी., बिल्हा में 875.9 मि.मी., मस्तूरी में 1007.1 मि.मी., तखतपुर में 933.0 मि.मी., कोटा तहसील में 939.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना से 5 महीने में 8 हजार ग्रामीणों को मिला उपचार
Next post भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती पर भारतेंदु का भाषिक स्वराज विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
error: Content is protected !!