सकरी थाना क्षेत्र में चोर का आतंक, सहायक आयुक्त के मकान सहित तीन स्थानों में लाखों की चोरी
बिलासपुर. चोरों ने सकरी क्षेत्र में सहायक आयुक्त ट्राइबल के सूने मकान सहित तीन जगह का ताला तोड़कर एक ही रात में नगद सहित लाखो रूपये का जेवर पार कर दिये। सकरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पहले मामले में आशा नगर उसलापुर निवासी मोहन लाल देशलहरे राजनादगांव में सहायक आयुक्त ट्राइबल के पद में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी 8 मार्च को घर में ताला लगाकर बच्चों को लेकर पति के पास राजनादगांव गई थी। इसी बीच देशव्यापी लॉक डाउन होने से वापस नही आ पाई। 28 अप्रैल को पति के साथ वापस बिलासपुर लौटी। आने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर रखे सभी अलमारी व् दिवान को खोलकर इसमें रखे नगद एक लाख रु जिसमे 200 व् 500 रु नोट के बंडल, 4 तोला वजनी मंगलसूत्र, चेन, 5 नग पायल सहित 3 लाख का सामान पार कर दिया है। इसी प्रकार बजरंग पारा सकरी निवासी नरेश कुमार साहू निजी संस्थान में काम करता है। 18 अप्रैल को वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित अपने गृह ग्राम चला गया था। 28 अप्रैल को पड़ोसी ने फोन कर मकान का ताला टूटने की जानकारी दी। वापस आने पर उसने देखा चोर ताला तोड़कर घर में रखे नगद 2 हजार रु, पूजा स्थल से चांदी के दो सिक्का सहित 5 हजार रु का समान चोरी कर ले गये। इसी प्रकार घुरु निवासी महाबली कोशले बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है। उसने सैदा रोड में नरेंद्र ट्रेडर्स के नाम से दुकान खोला है। 22 मार्च से लॉक डाउन के कारण दुकान बंद था। 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात चोर ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे होम थियेटर, एलईडी, बर्तन सहित 9000 रु का सामान चोरी कर पार कर दिया। सकरी पुलिस ने तीनों मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।