सचिन पायलट के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी? कांग्रेस विधायकों की बैठक में प्रस्ताव पारित
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) की सरकार संकट में आ गई है. इस बीच खबर आ रही है कि सचिन पायलट के खिलाफ पार्टी कड़ा फैसला ले सकती है. कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. प्रस्ताव में लिखा गया है कि विधायकों ने मांग की है कि कांग्रेस सरकार या पार्टी को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रचने वाले विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
आपको बता दें कि राजस्थान में रविवार से ही सियासी ड्रामा जारी है. सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद गहलोत की सरकार संकट में आ गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के करीब 109 विधायक पहुंचे. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया.
सभी विधायकों को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बने होटल में शिफ्ट किए जाने की खबर है. जयपुर से 20 किलोमीटर दूर फेयर मॉन्ट होटल में विधायक शिफ्ट किए गए हैं. ये सभी विधायक दल की बैठक में शामिल होने वाले विधायक हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी की ओर से सचिन पायलट को मनाने की लगातार कोशिशें जारी हैं. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा सचिन पायलट को मनाने की आखिरी कोशिश जारी है.
पायलट को मनाने में जुटी कांग्रेस
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस संकट को खत्म करने के लिए मार्चा संभाल लिया है. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी समेत कुल 5 बड़े नेताओं ने पायलट से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की है. इससे पहले राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सचिन पायलट को समझाने का प्रयास कर चुके हैं. गहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास 109 विधायक हैं. यानी बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा विधायक उनके पास हैं. हालांकि, सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 25 विधायक हैं.
दरअसल, सचिन पायलट राजस्थान सरकार में गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अपने गुट के मंत्रियों के पास चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि ये दोनों मंत्रालय सचिन पायलट के आधिपत्य में रहें. इस पर अशोक गहलोत की सहमति का इंतजार किया जा रहा है.
सचिन पायलट के पोस्टर फिर लगाए गए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी मनमुटाव के बीच मुख्यमंत्री के समर्थकों ने जयपुर में मौजूद कांग्रेस दफ्तर से पहले सचिन पायलट के पोस्टर हटाए गए. बाद में फिर से पोस्टर लगा भी दिए गए. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे.
बीजेपी में हलचल तेज
प्रदेश के सियासी घमासान के बीच बीजेपी में हलचल तेज हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से जयपुर रवाना हुए. दो दिन पहले ही कटारिया जयपुर से उदयपुर आए थे. पूरे सप्ताह उदयपुर में ही रहने का कार्यक्रम था. जिले के कुछ भाजपा विधायक भी जयपुर पहुंचे. राजस्थान सरकार के संकट पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ओम माथुर ने कहा है कि अपनी ही पार्टी के लोगों की कांग्रेस जांच करा रही है. मतलब साफ है कि चिंगारी को दबाने के लिए बीजेपी का नाम लिया जा रहा है. कांग्रेस का कुनबा बिखर रहा है.