सड़क निर्माण होने से तिफरा ओवरब्रिज से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

बिलासपुर.जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी डॉक्टर संजय अलंग के निर्देश पर दिनांक 1 नवंबर 2019 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे द्वारा महाराणा प्रताप चौक सहित निर्माणाधीन तिफरा ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. ओवर ब्रिज के नीचे एवं दोनों दिशाओं की अंतिम छोर तक महाराणा प्रताप चौक की सड़क की हालत खराब होने से आम जनता की सुविधा को देखते हुए निरीक्षण दौरान ही आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कर रही। कंपनी के ठेकेदार को अति शीघ्र सड़क बनाए जाने निर्देश दिए गए हैं जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे आगामी 4 नवंबर 2019 तक तिफरा और बीच की ओर दोनों दिशाओं से सभी प्रकार के मालवाहक भारी मीडियम एवं हल्के वाहन का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित होगा

इस दौरान ऐसे वाहन निम्नानुसार

बाईपास मार्गो से परिवहन कार्य करेंगे.डायवर्सन व्यवस्था।रायपुर की ओर से क्रमशः चांपा रायगढ़ एवं कोरबा दिशा की ओर परिवहन
1➖रायपुर की ओर से आने जाने वाली वाहन जिन्हें चांपा रायगढ़ की ओर जान आया आना है वह मोतीलाल पेट्रोल पंप से सिरगिट्टी बाईपास होकर परिवहन करेंगे। रायपुर से कोरबा एवं अंबिकापुर की ओर परिवहन करने वाले वाहन पेंद्री बाईपास से कुर्ता डी बाईपास की ओर से दोनों दिशाओं में आने जाने हेतु परिवहन करेंगे.    
2➖सीपत से रायपुर या कोरबा दिशा की ओर परिवहन। सीपत से रायपुर सीपत से रायपुर दिशा की ओर जाने आने वाले वाहन मोपका बाईपास होकर सिंदरी बाईपास से तुर्का डी होकर रायपुर की ओर एवं महामाया चौक से भी वाहनों को कोनी तुरका डी की ओर भेजा जावेगा।        
व्यापार विहार की ओर जाने आने के लिए मार्ग ऐसे वाहन जिन्हें व्यापार विहार माल धक्का जाना या आना है वह रात्रि 10:00 बजे के बाद परिवहन कार्य कर सकेंगे इस हेतु         
1➖रायपुर की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन पेंट्री डी बाईपास से सकरी उसलापुर गौरव पथ से व्यापार विहार की ओर आना जाना कर सकेंगे। 

2➖ चांपा एवं रायगढ़ की ओर से आने-जाने वाले वाहन सिरगिट्टी बाईपास से पेंड्री डी सकरी वाया उसलापुर ब्रिज से गौरव पथ से व्यापार विहार तक परिवहन करेंगे.     
3➖इसी प्रकार कोरबा दिशा की ओर से आने-जाने वाले माल वाहन तुर्का डी से सकरी उसलापुर गौरव पथ से व्यापार विहार तक परिवहन करेंगे. 

4➖ कोटा मुंगेली एवं तखतपुर की ओर से व्यापार विहार आने जाने वाले वाहन सीधे सकरी उसलापुर से गौरव पथ एवं व्यापार विहार तक परिवहन करेंगे महाराणा प्रताप चौक परिक्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को देखते हुए सभी मालवाहक वाहन चालकों से अपील है की यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु वाहनों के लिए निर्धारित किए गए परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!