
समय और लाइन में लगने की झंझट से बचने “यूटीएस मोबाइल ऐप” का करें उपयोग
Read Time:4 Minute, 2 Second
20 किमी की दूरी से भी बुक कर सकते हैं यूटीएस टिकट
बिलासपुर. डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
इस एप को बिना लाइन लगाये घर बैठे सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया। यह एप स्टेशन परिसर से 20 किमी की दूरी तक कार्य करती है।बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। बिना लाइन लगे रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। काफी संख्या में लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है । इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर UTS App को इंस्टाल करना है, इंस्टाल के पश्चात् अपने मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके पश्चात् टिकट बुकिंग हेतु पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है। टिकट का भुगतान हेतु R- Wallet, QR कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। R-वालेट के रिचार्ज पर 03 प्रतिशत तक का अतिरिक्त बोनस की सुविधा भी उपलब्ध है ।
इस सुविधा का सीधा लाभ यात्रियों को लाइन में लगने वाली समय के बचत के रूप में हो रही है जिसका उपयोग वे अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विकास कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसके अंतर्गत वाणिज्य निरीक्षकों की टीम द्वारा सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है जिससे यात्रीगण इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें |
रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है घर बैठे इस एप के माध्यम से टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठावें एवं अपना समय बचाकर अन्य जरूरी कार्यो में लगायें।
More Stories
फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
मुंबई / अनिल बेदाग . आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी...
बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर
अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल.. बिलासपुर. हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य...
दोनों पार्टियों ने किया बिलासपुर का शोषण: उज्वला
पदयात्रा के अंतिम दिन उज्जवला ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला बिलासपुर. जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम...
संसद भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का है अपमान: कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को...
लायंस कैपिटल ने किया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप प्रोग्राम
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक कंपनी गार्डन में निशुल्क,बी....
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
बिलासपुर. लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा...
Average Rating