February 8, 2025

फसल बीमा कराने जिले में 59 हजार से अधिक आवेदन आवेदन 15 जुलाई तक

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग 59 हजार 174 किसानों ने फसलों का बीमा कराने के लिए आवेदन किया है। इनमें 58 हजार 292 ऋणी किसानों ने तथा 882 गैर ऋणी किसानों ने फसल बीमा पंजीयन के लिए आवेदन किया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर ऋणी किसानों में सर्वाधिक बिल्हा ब्लॉक में 846 किसानों ने पंजीयन के लिए आवेदन किया है। फसल बीमा पंजीयन के लिए आवेदन लगातार मिल रहे है। अब पंजीयन के आवेदन के लिए एक दिन शेष बचे हैं।  बीमा पोर्टल में किसानों का सही एंट्री हो इसके लिये बजाज एलायेंस कंपनी के प्रशिक्षित अमलों ने समय-सीमा में बीमा कार्य पूर्ण किये जाने का पूरा तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया है।

उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बाढ़, सूखा, जलभराव, कीट व्याधि एवं ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संचालित की जा रही है। बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ के लिए 15 जुलाई 2022 तक फसल बीमा का पंजीयन कराना होगा। उपसंचालक कृषि पी. डी. हथेश्वर ने बताया कि किसानों की फसलों का बीमा बजाज एलायंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। खरीफ मौसम में धान की सिंचित फसल के लिए किसानों को 1080 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 54 हजार रूपए की बीमा राशि तय की गई है। धान के असिंचित फसल के लिए 780 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 39 हजार रूपए की बीमा राशि निर्धारित की गई है।

फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी बैंक में अपडेट कराना होगा। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रस्ताव पत्र के नवीनतम बैंक पासबुक कॉपी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति दस्तावेज के रूप में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। किसान अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी समिति, लोक सेवा केन्द्र या भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिजनेसमैन ने दिया एक्ट्रेस को पत्नी बनने का ऑफर, कहा-‘बदले में दूंगा 25 लाख रुपए महीना’
Next post कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं : डॉ. अलंग
error: Content is protected !!