May 8, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा ने छात्रों को कराया औधोगिक भ्रमण

बिलासपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड विगत 7 वर्षों से समग्र शिक्षा एवं आईसेक्ट के द्वारा संचालित है। इसी के अंतर्गत प्रत्येक सत्र की भांति इस सत्र में भी प्राचार्य एच आर निराला की मार्गदर्शन में व्यवसायिक प्रशिक्षण मुरारी धीवरके द्वारा कक्षा 11वी (जॉब रोल- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर) एवं 12वी(जॉब रोल- जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर) के विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर कंपनी इनोवेटिव कियोस्क सॉल्यूशन, बिलासपुर ले जाकर औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जहां इनोवेटिव कियोस्क सॉल्यूशन के  उमाशंकर साहू (HR) एवं टीम के सॉफ्टवेयर इंजीनियरस् के द्वारा विद्यार्थियों को वेबसाइट डिजाइनिंग, डेस्कटॉप एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मोबाईल ऐप्स डेवलपमेंट, कोडिंग लैंग्वेज, स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज, स्लाइल शीट्स, फ्रंट एंड, बैक एंड, डेटाबेस, क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर, सिस्टम टेस्टिंग आदि की बारीकी से जानकारी दी गई। साथ ही साथ बच्चों को उनके फ्यूचर के लिए कैरियर गाइड किया गया। जानकारी दी गई तथा प्रायोगिक दिखाया गया। औधोगिक भ्रमण के दौरान बच्चों में विशेष रुचि एवं उत्साह देखने को मिली, बच्चों के द्वारा अपने कैरियर संबंधित सवाल पूछकर, जानकारी प्राप्त की गई। कंपनी के द्वारा विद्यार्थियों को दी गई जानकारी और मार्गदर्शन के लिये शाला परिवार आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनियमित कर्मचारी मोर्चा की रायपुर में बैठक संपन्न
Next post व्यापार मेला में एयू छात्रों ने योग पिरामिड प्रस्तुत किया
error: Content is protected !!