May 8, 2024

व्यापार मेला में एयू छात्रों ने योग पिरामिड प्रस्तुत किया

बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के योग साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को राष्ट्रीय व्यापार मेला में योग पिरामिड प्रस्तुत किया। कार्याक्रम स्थल पर मौजुद लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान छात्रों ने अलग-अलग योग आसन कर लोगों को स्वस्थ्य व निरोग रहने का संदेश दिया। व्यापार विहार में राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग संस्थानों के स्टाल लगाए गए हैं। भारी संख्या में लोग व्यापार मेला का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। कलाकार, स्कूल कालेजों के  विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति व परंपरा प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में अटल बिहार बाजपेयी विश्वविद्यालय के योग साइंस विभाग के  विद्यार्थियों ने योग पिरामिड प्रस्तुत किया। अलग-अलग आसन देखकर लोग आकर्षित हुए। पिरामिड, मयुर आसन, शिर्षासन, साइकिलिंग का अभ्यास  किया गया। विभाग के योग अनुदेशक व शिक्षिका मोनिका पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति जी के आदेशानुसार विभाग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर शहर के व्यापार विहार में राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यहां आयोजक के सहयोग से योग अभ्यास करने का अवसर मिला। योग साइंस विभाग के सभी छात्र-छात्राओं योग अभ्यास प्रस्तुत कर योग करने के लिए लोगों को प्रेरीत किया। इस अवसर पर रितु सिंह ठाकुर, अंजली, इंदू साहू, स्नेहा साव, प्रीया, श्वेता, रोशनी, राहुल, दुर्गेश नीतीश साहू, स्वास्तिक, कविता शामिल रहीं। योग साइंस विभागाध्यक्ष प्रो गौरव साहू, व्याख्याता सत्यम तिवारी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
आयोजनकर्ता द्वारा अच्छा सहयोग मिल रहा है- रितु  सिंह 
योग साइंस विभाग के छात्रा रितु सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के बाद फिर से शहर में राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन फिर से शुरू किया गया है। यह मेला शहर की मुख्य पहचान बन चुकी है। आयोजनकर्ताओं द्वारा अच्छा सहयोग मिल रहा है। मेला के माध्यम से योग को नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा ने छात्रों को कराया औधोगिक भ्रमण
Next post छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने वन वनपरिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ डीएफओ से की शिकायत
error: Content is protected !!