सड़क सुरक्षा सप्ताह उद्घाटन हुआ संपन्न


बिलासपुर. सड़क सुरक्षा सप्ताह उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं अध्यक्षता माननीय डॉ संजय अलंग कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. अतिथि आगमन पर पुलिस पब्लिक जेल बैंड द्वारा स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन की विधिवत घोषणा की गई तथा अतिथियों का स्वागत सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर की गई। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता जी ने कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर चर्चा एवं बात करना सरल है परंतु सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु इन नियमों का पालन कर दूसरी बात है इन नियमों को हम स्वयं ही पालन करें इसकी जानकारी किसी विषय के जानकार ने दी थी कि यदि हमें यातायात को सुधारना है तो हमें प्रीति को सुधारना होगा.

जिसमें पहला ट्रैफिक एजुकेशन दूसरा ट्रेफिक इंजीनियरिंग एवं तीसरा ट्राफिक इनफॉर्मेंट किंतु जब यातायात सुधार की बात होती है तब हम ट्रैफिक इनफॉर्मेंट पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं सड़क सुरक्षा को यहीं तक सीमित रखना सही नहीं है हम देखते हैं कि पर्यावरण विषय को काफी पहले से ही स्कूल स्तर पर शामिल किया गया है जिसके कारण हमारे बच्चे आज पर्यावरण के विषय में काफी कुछ जानते हैं और उनका पालन भी करते हैं किंतु स्कूल स्तर पर यातायात विषय के बारे में जो जानकारी है वह अपर्याप्त है इसे विस्तार से पाठ्यक्रम में शामिल करना होगा तभी बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकेंगे और उनका पालन करेंगे शासन के इंजीनियर एनसी को भविष्य के विषय में सोच कर योजनाएं बनानी चाहिए ताकि इन योजनाओं और निर्माण का लाभ लंबे समय तक जनता को मिल सके नागरिक होने के नाते उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय दूसरे व संचालकों को सम्मान पूर्वक जगह दी जानी चाहिए ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु यातायात पुलिस को बधाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधीश डॉक्टर संजय अलंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी सुरक्षा मापदंडों को शत-प्रतिशत पालन किए जाने की बात आती है तो रियल ग्लोबल कंपनी ट्यूब कॉम सुरक्षा मार्को को 100% करती है इस कंपनी के किसी भी अधिकारी द्वारा यदि तीन गलती हुई तो उन्हें सेवा से हटा दिया जाता है यह बात हमेशा ध्यान रखे जान का नुकसान धन के नुकसान से बड़ी होती है यदि हम ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए प्रथम चालान को देखें तो वह 10 किलोमीटर प्रति घंटा चलने पर हुआ था सोचिए आज वाहन कितनी अधिक गति से चलती है आज अर्पा रिवर यू से हिल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली सही मायनों में नगरवासियों को ड्रीम कर रही थी ताकि वे सुरक्षा मापदंडों के प्रति सजग रहें यदि हम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देखे तो लगेगा यहां स्मार्ट रफी प्रोजेक्ट है जिसमें यातायात से जुड़ी काफी योजनाएं जब से पूर्ण होगी तो निश्चित ही ट्रैफिक से जुड़ी 75% समस्याएं दूर हो जाएंगी आप सभी खुश रहें सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं.  उद्घाटन समारोह दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया है जिसमें

1, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की टीम द्वारा

2, असमिया समूह नृत्य प्रस्तुति ड्रीमलैंड स्कूल के द्वारा,

3 शिवतांडव कुमारी दुर्गेश्वरी पटेल बिलासा कन्या महाविद्यालय

4, पंथी समूह नृत्य डीपी विप्र महाविद्यालय

5, कत्थक नृत्य की प्रस्तुति

खनिज परिवहन संघ की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन के संबंध में साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल द्वारा प्रस्तुत की गई। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह को पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आम जनता की सहभागिता से नियमों के प्रति सभी को जागरूक किए जाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार सप्ताह भर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात शिक्षा का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार जन भागीदारी से किया जावेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पुलिस बल बिलासपुर की ओर से सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री ओपी शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री आर0एन0 यादव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री निमेष बरैया उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निशा पांडे सहित सभी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अधिकारी गण तथा अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शिक्षा, स्वास्थ्य निगम लोक निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग, ट्रक मालिक संघ, परिवहन संघ,मेटाडोर यूनियन,ऑटो यूनियन, एनजीओस, सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ एवं सम्मानीय सदस्य गण सहित पुलिस के अधिकारी व जवान एवं स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं बिलासपुर वासी बड़ी संख्या में उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।

संपूर्ण कार्यक्रम दौरान मंच का संचालन श्री मुकुल शर्मा व्याख्याता,मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला एवं डॉ आशीष शर्मा , एनसीसी अधिकारी डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा किया गया।

दिनांक 12 एक 2020 सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान आयोजित प्रमुख कार्यक्रम.  प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला समय प्रातः 10:00 बजे से स्थान पुलिस परेड मैदान कार्यक्रम स्थल इस कार्यशाला में *अपोलो प्रबंधन के डॉक्टर श्री भट्टाचार्य ,डॉक्टर अमन शर्मा* द्वारा प्राथमिक उपचार पर कार्यशाला आयोजित कर पुलिस एवं नगर सेना की वाटी रक्षा टीम पीसीआर, के अधिकारी एवं जवान ,एनसीसी,एनएसएस तथा स्काउट, गाइड के बच्चों को प्राथमिक उपचार का व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे।

यातायात विषय पर परिचर्चा ओपन हाउस दिनांक 12 जनवरी 2020 को ही शाम 6:00 बजे* से कार्यक्रम अस्थल पुलिस परेड मैदान में शहर की यातायात व्यवस्था को शुभम व सुरक्षित बनाए जाने हेतु यातायात विषय पर परिचर्चा ओपन हाउस का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के अधिकारी निगम प्रशासन, लोक निर्माण विभाग ,जनप्रतिनिधि परिवहन विभाग एवं परिवहन संघ के सदस्य सहित बिलासपुर के गणमान्य नागरिक वह समाज के अन्य विधाओं से जुड़े सम्माननीय अतिथियों द्वारा अपने विचार मंच के माध्यम से रखे जाएंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!