सद्भावना का उद्देश्य सभी वर्गों को साथ लेकर चलें:कलेक्टर

बिलासपुर . जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सद्भावना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा कि सद्भावना दिवस का मूल उद्देश्य है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलें। लड़का,लड़की, तृतीय लिंग समुदाय, विकलांग एवं सभी वर्गों के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। डॉ अलंग ने कहा कि आप सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी है। आपको अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए जो आपकी प्रतिभाओं को तराशने का काम करते हैं। आप सभी से मेरी अपील है कि आज की तरह हर साल वृहद पौधारोपण करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रीतेश अग्रवाल ने कहा कि नवोदय विद्यालय की शिक्षा हमेशा से उत्कृष्ट रही है। देश के कई बड़े पदों पर नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए छात्र-छात्राएं कार्य कर रहे हैं। हमारे देश की विविधता में एकता सबसे बड़ी खूबसूरती है। सद्भावना दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम भिन्न विचारों को भी सम्मान दें।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों एवं नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में सघन पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री बी एल बंजारे, सीसीएफ श्री एच एल रात्रे, सहायक कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव उपस्थित रहे।