सफाई विभाग के चेयरमैन को लेकर कई वार्डों में पहुंचे महापौर
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला को साथ लेकर शहर के अनेक वार्डो में पहुंचे। वहां उन्होंने नाले नालियों की साफ-सफाई, समय पानी निकासी की समस्या को लेकर वार्ड के नागरिकों से रूबरू चर्चा की। साथ ही उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और शिकायतों के मुताबिक वार्ड की साफ-सफाई अनवरत की जाएगी। वार्ड के लोगों से चर्चा के उपरांत महापौर ने अपने साथ मौजूद निगम के सफाई विभाग के अमले को तत्काल वहां नाले नालियों की सफाई करने समेत सभी कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर श्री यादव आज रिंग रोड नंबर दो, वार्ड नंबर 24 रोहिणी नगर, वार्ड नंबर 36 मधुबन रोड दयालबंद, वार्ड नंबर 42 आनंदा हॉस्पिटल के सामने तोरवा, वार्ड नंबर 53 अमरैया चौक चिंगराजपारा, एवं वार्ड नंबर 60 पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र मिश्रा गली जबड़ा पारा सरकंडा में गये और वहां वार्ड वासियों की शिकायतों और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के आधार पर सफाई कार्य कराया।