सबसे बड़े कोरोना सेंटर में इस अनूठी तकनीक से बनते हैं बेड, जानकर आपको भी होगी हैरानी


नई दिल्ली. दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में बने देश के सबसे बड़े कोरोना (Coronavirus) सेंटर में 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई है. सरदार पटेल कोविड सेंटर में 10 हजार मरीजों के इलाज की व्यवस्था करना कोई आसान काम नहीं था. हालांकि एक खास तकनीक से चंद मिनटों में ही बेड तैयार कर लिए जाते हैं.

वेट डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े फिजिक्स के कुछ बेसिक नियमों के जरिए एक बेहद आसान और कम खर्चीली तकनीक से मरीजों के लिए बेहद कम समय में हजारों बेड तैयार कर लिए गए और अब दो-तीन दिन में यहां मरीजों का आना भी शुरू हो जाएगा.

गत्ते से बनाए गए बेड

कोविड केयर सेंटर में इन बेडों को गत्तों से तैयार किया जा रहा है. ये गत्ते भिवाड़ी से आते हैं और इनकी एसेंबलिंग कोविड केयर सेंटर में की जाती है. बेडों को बनाने वाले नवीन शर्मा बताते है इसे बनाना बेहद आसान है कि बेड केवल 2-4 मिनट में तैयार हो जाता है और लकड़ी की तुलना में 50 फीसदी लागत भी कम आती है.

खास बात यह है कि यह गत्ते का बना बेड 300 किलो तक का वजन झेल सकता है. फिलहाल कोविड केयर सेंटर में अब तक 6500 बेड बनकर तैयार हो चुके हैं और 10000 बेड एक दो दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!