सभी अधिकारी निष्ठा, समर्पण एवं टीम भावना से कार्य करें : कलेक्टर धावड़े

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. नवपदस्थ कलेक्टर श्याम लाल धावडे़ ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात् कोविड-19 के लिए की गई तैयारियों तथा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से निष्ठा, समर्पण तथा टीमवर्क के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इनसे जुड़ी व्यवस्थाओं, सुविधाओं को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर  श्याम लाल धावडे़ ने क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे, बुजुर्गों एवं महिलाओं को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटरों में खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करें और इस पर होने वाले व्यय के लिए पंजी संधारित करें, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे।  धावड़े ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन हो तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ग्रामीणजनों से बात कर उन्हें विश्वास में लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाना है, ताकि वे इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। वर्तमान में टिड्डी दलों के प्रकोप की संभावनाओं को देखते हुए कृषि अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने खाद तथा बीज भंडारण, पेयजल व्यवस्था, धान उठाव की चर्चा सम्बंधित अधिकारियों से की। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सिलाजु में हुए हृदयविदारक घटना में तीन बच्चियों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रकरण तैयार कर राजस्व संहिता के नियमों के तहत् तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक  टी.आर.कोशिमा, अपर कलेक्टर  विजय कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कतलम तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!