सभी के दिलों पे राज करने आ रहा है आपके शहर का लड़का सतीश साव

बिलासपुर. निर्माता अजय वर्मा और निर्देशक दानेश निषाद की छत्तीसगढ़ी फिल्म तै मोर लव स्टोरी 14 फरवरी से वैलेंटाइन्डे के दिन रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में प्रमुख कलाकार के रूप में अनिकृति चौहान, अपना बिलासपुर का लड़का सतीश साव,माया साहू,संजय साहू, रजनीश झाँझी, दूजे निषाद और विश्वनाथ राव ने अभिनय किया है। फिल्म में नए म्यूजिक डायरेक्टर रवि पटेल ने संगीत दिया है और कोरियोग्राफि बाबा बघेल के द्वारा किया गया है। बड़े संघर्ष और मेहनत के बाद ये फिल्म ये फिल्म पर्दे पर उतरने जा रही है जिसकी सूटिंग चिरमिरी, नवा रायपुर महादेवघाट के गार्डन में की गई है। तीन साल में यह फिल्म बनकर तैयार हुई। इस फिल्म में विशेष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ स्व. बिंदेश्वरी बघेल ने भी अभिनय किया है वे रजनीश झांझी की माता के किरदार में आशीर्वाद देते दृश्य में नजर आएंगी। फिल्म में पांच गाने है जो कि बेहतरीन हीट हुआ है फिल्म मे बहुत ही सुन्दर पटकथा है आज के नवयुवको को अपनी ओर आकर्षित करेगी।निस्चित रूप से ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म उधयोग मे मिल का पथर साबित होने वाला है साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा ला दो मजेदार हिरो भी मिलने  वाला हे  सतीश  साव व संजय साहू के रूप मा  देखे ला झन भूलाहू 14 फरवरी आप मनके नजदीकी सिनेमा धर मा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!