सभी परीक्षा पूरी होने के बाद जमा हो उत्तरपुस्तिका : रंजीत सिंह
बिलासपुर.एनएसयूआई कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय में परीक्षा के पश्चात 24घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करने का रूपरेखा जारी किया गया था जिससे लगातार छात्राओं को बहुत सारे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर NSUI कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कुलपति जी को ज्ञापन दिया और होने वाले विभिन्न परेशानी से अवगत कराया जिसमें महाविद्यालय प्रशासन गंभीरता से लेते हुए तत्काल छात्रहित फैसला लेते हुए रूपरेखा में संशोधन किया गया अब छात्रों को हर परीक्षा के पश्चात उत्तर पुस्तिका जमा न करके परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात सभी उत्तर पुस्तिका एक साथ जमा करने का गाइडलाइन दिया गया जिसमें छात्र सारे परीक्षा देने के बाद महाविद्यालय में ला कर पूरी उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ जमा किया जा सकता हैं। कुलपति और रजिस्टार का छात्रहित में तत्काल निर्णय के लिए NSUI जिलामहसचिव रंजेश सिंह और एजाज हैदर ब्लॉक अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुये छात्रों को शुभकामनाएँ दी।