May 4, 2024

रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के आरोप में दो नाबालिग धरे गए

File Photo

बिलासपुर. विगत दिनों रेलवे स्टेशन कलमीटर तथा करगी रोड कोटा के बीच (बंद लेवल क्रॉसिंग गेट के पास किलोमीटर संख्या 743/  2-3 पर) अज्ञांत तत्वों के द्वारा रेल लाइन पर कांक्रीट पत्थर रख दिए गया था। इसके कारण लगभग 18:10 बजे गाड़ी संख्या N/PCMC  मालगाड़ी का इंजन रेलवे ट्रैक पर रखें उस पत्थर से टकराया। जिससे इंजन का कॉउ कैचर क्षतिग्रस्त हो गया। तथा गाड़ी के पटरी से उतरने के साथ-साथ जान-माल को भी खतरा उत्पन्न होने की आशंका हो गई। इस मामले में थाना  कोटा बिलासपुर में अपराध संख्या 255/21भारतीय दंड संहिता की धारा 427 तथा रेल अधिनियम की धारा 150 व 151 में मामला अज्ञात में दर्ज किया गया । रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर और थाना कोटा की टीम हरकत में आई और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज 20 मई को मुखबिर खास की सूचना पर घटनास्थल के समीप ग्राम पथरा के दो नाबालिक बच्चों (जिनकी उम्र क्रमशः 13 वर्ष एवं 15 वर्ष ) को उपरोक्त घटना को अंजाम देना पाकर बालकों के संबंध में बनाए गए अधिनियम के तहत पूछताछ और जांच पड़ताल कर मामला उजागर किया गया। इसके बाद थाना कोटा में दोनों बालकों को आवश्यक कार्रवाई हेतु ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने वार्ड क्रमांक 64 महामाया नगर वीरकोना को करवाया सैनिटाइज
Next post सभी बलों के सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के आयुक्त
error: Content is protected !!