समस्या होने पर नागरिक सीधे कर सकेंगे जोन कमिश्नर को शिकायत

बिलासपुर नगर निगम की सीमा वृद्धि होने के बाद  निगम कमिश्नर श्री  प्रभाकर पांडे  ने जोन कमिश्नर ओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण व निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में जोन कमिश्नर एवं सहायक अभियंता को अपने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करने और लोगों की समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

निगम सीमा की वृद्धि होने के बाद इसमें नगर पंचायत सिरगिट्टी, सकरी, नगर पालिका परिषद तिफरा एवं आसपास के 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। शामिल हुए नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधा, आवश्यकता एवं अधोसंरचना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक सीधे जोन कमिश्नर को अवगत करा सकेंगे। जिला पंचायत सीईओ महोदय ने निगम सीमा में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक बुलाई थी।बैठक में निगम सीमा में शामिल होने वाले सभी सचिवों ने मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में  जोन कमिश्नर एवं संबंधित सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने और नागरिकों को इन नंबरों में सूचना देने और शिकायत करने की बात कहीं गई। इसपर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सभी जोन कमिश्नर एवं सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। अब निगम सीमा में निवासरत नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे जोन कमिश्नर व सहायक अभियंता को अवगत करा सकेंगे।

इन नंबरों पर नागरिक कर सकेंगे शिकायत
जोन 1 जोन कमिश्नर  श्री प्रवीण शर्मा मोबाइल नंबर 93018 27214, सहायक अभियंता श्रीकुमार लहरे मोबाइल नंबर 999 359 6517, जोन क्रमांक 2 जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप मोबाइल नंबर 97705 9928 8 सहायक अभियंता अयोध्या कश्यप 99813 50388 , जोन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक  कमिश्नर प्रवीण शुक्ला 94 25 5 30 07, सहायक अभियंता संदीप श्रीवास्तव 999 35 96 515, जोन क्रमांक 4  जोन  कमिश्नर आरएस चौहान मोबाइल नंबर 99935 96514, सहायक अभियंता सुरेश शर्मा 99935 96525, जोन  5 वार्ड क्रमांक जोन कमिश्नर डीके शर्मा मोबाइल नंबर 93297 64 68, सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा 8358003000, जोन क्रमांक 6 जोन कमिश्नर सत्यनारायण गुप्ता मोबाइल नंबर 999 93890144, सहायक अभियंता किरण सोनी मोबाइल नंबर 999 3596524, जोन क्रमांक 7  जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा मोबाइल नंबर 999 35 96 510, सहायक अभियंता एसके माणिक मोबाइल नंबर 99935 96 518, जोन क्रमांक 8 जोन कमिश्नर सति यादव मोबाइल नंबर 94060 81717 सहायक अभियंता एसके डोडिया मोबाइल नंबर 942 4145 83 4 पर नागरिक संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।

सिरगिट्टी को बनाया गया लिंक ऑफिस

सिरगिट्टी नगर पंचायत आफिस को जोन 2 का लिंक आफिस बनाया गया है। कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर जोन कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। क्षेत्र के नागरिकों के लिए जोन कमिश्नर सप्ताह के हर गुरुवार को सिरगिट्टी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही लोक सेवा केंद्र सिरगिट्टी कार्यालय में प्रतिदिन संचालित होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!