सरकंडा पुलिस ने कसा शिकंजा, कन्या शाला बंधवापारा के पास खेल रहे थे जुआ, 6 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस को दौरान टाउन पेट्रोलिंग के सूचना मिली कि कन्या शाला बंधवापारा के पास कुछ व्यक्ति रुपये पैसे के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर सरकंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही की इस दौरान 6 जुआरियो को पकड़ा गया ।जिनके पास से कुल 7030 रुपये जप्त किया गया है । मामले में आरोपी (1) मुकेश साहू उर्फ छोटू पिता संतोष साहू 22 साल निवासी नूतन चौक जंजी तालाब बंधवापारा सरकंडा (2) गौरव वस्त्रकार पिता दुखीराम वस्त्रकार 22 साल निवासी बंधवापारा पीपल चौक सरकंडा (3) सुनील यादव पिता फ़ागुराम 25 साल नूतन चौक अटल आवास सरकंडा (4)जयंत रजक पिता प्रह्लाद रजक 20 साल निवासी बंधवापारा सतबहिनिया मंदिर सरकंडा (5) केशव गंधर्व उर्फ हुकुमचंद पिता एस.आर. गंधर्व 27 साल निवासी बंधवापारा सतबहिनिया मंदिर सरकंडा (6) जितेंद्र साहू पिता विश्वनाथ साहू 23 साल निवासी बंधवापारा शिवशक्ति मंदिर के पास सरकंडा को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।