सरजूबगीचा के बाद सरकंडा में भी पार्षद ने टूटी पाइप फिट करते मिस्त्री को पकड़ा


बिलासपुर. अरपा वार्ड के पार्षद  विजय ताम्रकार ने अमृत मिशन के पाइप लाइन में घटिया पाइप जोड़ रहे ठेकेदार के मिस्त्रियों को रंगे हाथों पकड़ा। मनमानी खुदाई और घटिया काम के चलते पूरे शहर में बदनाम हो चुकी अमृत मिशन योजना के तहत कितना गुणवत्ताहीन काम किया जा रहा है। यह अरपापार के भाजपा पार्षद ने रंगे हाथों पकड़ कर दिखा दिया। दरअसल उनके वार्ड में अमृत मिशन योजना की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। श्री ताम्रकार को पता लगा कि इस दौरान अमृत मिशन योजना के ठेकेदार के मिस्त्री और कारिंदे टूटी-फूटी पाइप के टुकड़े भी रबड़ से बांधकर पाइप लाइन में जोड़ रहे हैं।  यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे श्री ताम्रकार पूरा माजरा देखकर भड़क गए। उन्होंने तुरंत नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को बुलाकर काम करने वालों की कारस्तानी दिखाई। वहीं साफ कहा कि इस तरह का घटिया  काम नहीं करने देंगे। श्री ताम्रकार के बुलाने पर पहुंचे नगर निगम के इंजीनियर और अमृत मिशन के प्रभारी  अनुपम तिवारी तथा सब इंजीनियर ठेकेदार नीलेश सब ठेकेदार लालबाबू और पेटी कांट्रेक्टर ने भी टूटे-फूटे और क्षतिग्रस्त पाइप को पाइप लाइन में जोड़ने की हरकत देखी। यह गड़बड़ी देखकर अमृत मिशन के प्रभारी  अनुपम तिवारी ने काम रुकवा दिया।वही उन्होंने अमृत मिशन काम के दौरान वार्ड की नालियों में हुई टूट-फूट की मरम्मत पहले करने और उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश ठेकेदार नीलेष को दिया। यह गनीमत है कि श्री ताम्रकार को मौके पर सूचना मिल गई ।और उन्होंने घटिया काम को समय पर ही रोक कर निगम के अधिकारियों को उस से रूबरू अवगत भी करा दिया। अमृत मिशन के द्वारा ना केवल और अरपापार के इस वार्ड में ही नहीं वरन पूरे शहर में बेहद ही घटिया और गुणवत्ताविहीन काम किया जा रहा है। कायदे से शहर के सभी पार्षदों को उनके वार्ड में रहे अमृत मिशन द्वारा किए जा रहे हैं ।पाइप बिछाने के काम की निगरानी रखनी चाहिए। अन्यथा सड़े-गले पाइप के टुकड़ों को पाइप लाइन से जोड़ने पर आने वाले दिनों में अमृत मिशन योजना जब शुरू हो जाएगी। तब उनके वार्डों में, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!