March 1, 2020
सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया सम्मान
बिलासपुर. सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज की ओर से होटल इंटरसिटी में जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों का सम्मान किया गया। समाज की ओर से विभिन्न निकायों में विजयी भाइयों,बहनों का जिसमें पार्षद,जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम ग्राम सरपंच उपसरपंच का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, धर्मजीत सिंह, और रजनीश सिंह का सम्मान किया गया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जनपद सदस्य नीलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता धनु सिंह, उपाध्यक्ष नगर पालिक वंदना बालाजी तखतपुर, बोदरी देवी सिंह चकरभाटा, रतनपुर पार्षद नीतू निरंजन सिंह क्षत्रिय, सेलर सरपंच धनंजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मस्तूरी नितेश सिंह, उपसरपंच किरारी राहुल सिंह, उपसरपंच जुड़वा अरुण सिंह, मल्हार पार्षद सुरेंद्र सिंह, पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद राजेश सिंह, पार्षद अमित सिंह, पार्षद सीमा संजय सिंह को सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर समाज रौशन सिंह कहा कि राजपूत समाज की सदियों से समाज सेवा की परंपरा रही है और समाज इसी दिशा में आगे भी कार्यकर्ता रहेगा और अपनी सेवा से समाज को नई दिशा देने हमेशा प्रयास करता रहेगा।समाज के रौशन सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज का इतिहास समाज सेवा के लिए पौराणिक रहा है और वो पूर्वजों के आशीर्वाद से अभी तक कायम है,कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे शक्ति सिंह,अतुल सिंह, कमल सिंह,तुकेश सिंह, वसंत प्रताप सिंह, राजा ठाकुर, भूपेश सिंह एवम समाज के वरिष्ठ एबम युवक युवती ने सहभागिता निभाया।