May 6, 2024

राजनीति के चाणक्य स्वर्गीय अर्जुनसिंह को कांग्रेस जनों ने किया याद

File Photo

बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 4 मार्च को कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री स्व. अर्जुन सिंह जी की 11 वी पुण्यतिथि मनाई और उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर हरीश तिवारी ,सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा कि स्व अर्जुन सिंह एककुशल राजनेता ,प्रशासक थे ,जिन्हें राजनीति का चाणक्य कहा जाता था।उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए  गरीबों ,एससी एसटी , के लिए कई योजनाएं लागू कीं। सरकारी कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा।उन्होंने बिलासपुर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय दिया।जिसे केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपग्रेडे भी  किया। अर्जुन सिंह जी को छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव रहा। एस एल रात्रे ने कहा कि अर्जुन सिंह जी ने निर्दलीय विधायक के रूप में राजनीति की शुरुआत की। फिर कांग्रेस प्रवेश किया ,वे कई बार विधायक सांसद, और मंत्री बने। उन्होंने पंजाब की समस्या को सुलझाने के लिए ” राजीव लोंगोवाल ” समझौता कराया , मानव संसाधन और संचार मंत्री के रूप में अनेक सुधार और योजनाए लागू कर जन जन तक पहुचने का कार्य किया। अर्जुन सिंह काम पर विश्वास करते थे ,यही कारण है कि उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से ऊपर उठकर काम किया । कार्यक्रम को ऋषि पांडेय, अनिल सिंह चौहान, विनोद साहू ,शैलेन्द्र जायसवाल,आशा सिंह और ब्रजेशसाहू ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तलवार,जावेद मेमन ,मोती ठारवानी, शिल्पी तिवारी,जिनेश जैन, अमृत आनन्द,सुभाष ठाकुर मनोज शर्मा,,मोह हाफिज,मिथलेश सेंदरी,रामप्रकाश साहू,वीरेंद्र सारथी,अमीन मुगल,कमलेश लवहतरे, सावित्री सोनी, अफ़रोज़ खान,अतहर खान,राजकुमार यादव,मनी साहू,अजय पन्त,भरत जुर्यनी,सुदेश दुबे, अग्रवाल, उमेश वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,अनिल पांडेय,अजय साहू,पुनाराम कश्यप,सालिकराम यादव,चेतन दास मानिकपुरी,बालचन्द साहू,दीपक कौशिक,राजेश शर्मा,सन्तोष विश्वकर्मा,सतीश सराफ,दिनेश यादव,सुनील पांडेय,दीपक रायचेवाल,मुकेश धनगाय आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को 5 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
Next post उमेश ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया
error: Content is protected !!