May 6, 2024

नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को 5 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

File Photo

दन्तेवाड़ा. कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत् जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम मारजूम भीमापारा  निवासी श्रीमती काड़े मण्डावी पति स्व. जगराराम मण्डावी, ग्राम मड़कामीरास स्कूलपारा निवासी श्रीमती भीमे मरकाम पिता स्व. मिठ्ठू मरकाम, ग्राम किरन्दुल तामोपारा निवासी आयतू कुंजाम पिता स्व. पाण्डू, ग्राम किरन्दुल पटेलपारा निवासी संतोष कुंजाम पिता स्व. पोदिया, ग्राम पोटाली अरनपुर धुरवापारा निवासी हुंगी मरकाम पति स्व. माड़मी भीमा, ग्राम धुरवापारा अरनपुर निवासी वेट्टी मासा पिता स्व. भीमा, ग्राम डुवालीकरका स्कूलपारा निवसी श्रीमती संजना पति स्व. लक्ष्मण मण्डावी, ग्राम चोलनार जूनापारा निवासी श्रीमती जोगी मण्डावी पत्नी स्व. पोदिया मण्डावी, ग्राम टिकनपाल मुण्डारापारा निवासी शामसिंह ताती पिता स्व. चैतूराम ताती को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
Next post राजनीति के चाणक्य स्वर्गीय अर्जुनसिंह को कांग्रेस जनों ने किया याद
error: Content is protected !!