सलमान खान की हत्या की फिराक में था बदमाश, फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा
फरीदाबाद. जोधपुर के काले हिरण शिकार (Black deer hunting) मामले में सलमान खान (Salman khan) के बरी हो जाने पर एक गैंग को इतनी ठेस पहुंची कि उसने सलमान खान के मर्डर की ठान ली. सलमान खान की रेकी और हत्या करने के लिए एक शूटर को मुंबई भेजा गया. लेकिन इससे पहले कि गैंग अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, फरीदाबाद पुलिस ने शूटर राहुल को उत्तराखंड से धर दबोचा.
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि शूटर राहुल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence bishnoi) और संपत नेहरा के लिए काम करता है. जोधपुर की कोर्ट ने काले हिरण की हत्या के मामले में बरी कर दिया था. इससे लॉरेंस बिश्नोई बहुत दुखी था. वह सलमान खान को उसके किए की सजा देना चाहता था. इसके लिए गैंग के बदमाश राहुल उर्फ बाबा को सलमान खान की हत्या का जिम्मा दिया गया.
राहुल इस साल जनवरी में मुंबई पहुंचा और बांद्रा इलाके में दो दिन घूमकर सलमान खान की रेकी की. लेकिन मकसद में कामयाब नहीं होने पर वह वापस लौट आया. उसके बाद से वह उत्तराखंड में छिपा हुआ था. पुलिस के मुताबिक राहुल पर दिल्ली और फरीदाबाद में कई मुकदमे दर्ज हैं. दिसंबर 2019 में राहुल उर्फ बाबा ने दिल्ली पुलिस के जवानों की आंखों में धूल झोंककर बदमाश नरेश शेट्टी को पुलिस कस्टडी से भगाया था. बाद में नरेश सेठी, कपिल व अन्य साथियों की मदद से संदीप जठेडी को गुडगाव पुलिस की कस्टडी से छुडवाया गया. नरेश सेठी,कपिल और अन्य बदमाश फिलहाल जेल में है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ने 2016 से 2018 तक फरीदाबाद ESIC अस्पताल में अस्थाई तौर पर नौकरी की थी. वर्ष 2018 में क्राइम ब्रान्च बडखल ने राहुल से अवैध हथियार बरामद करके जेल भेजा था. जेल से जमानत पर आने के बाद राहुल लोरेन्स बिशनोई की गैंग में शामिल हो गया था.