सहकारिता मंत्री डॉ. टेकाम ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
बिलासपुर. स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले के खरीदी केन्द्र छतौना एवं सकर्रा का निरीक्षण किया। छतौना खरीदी केन्द्र में धान की स्टेकिंग से पूर्व नीचे सतह पर डेनेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण धान भींग गये थे। डॉ. टेकाम ने खाली बारदानों में मिलान कराया और उनमें अंतर पाया। इस लापरवाही पर उन्होंने छतौना सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी श्री नेपाल कौशिक को निलम्बित करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री कौशिक को निलम्बित कर उनके स्थान पर विक्रेता श्री अंशुल कुमार कौशिक फड़ प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ. टेकाम ने खरीदी केन्द्र सकर्रा का निरीक्षण किया, वहां धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।