सांसद छाया वर्मा ने लालखदान आरओबी का किया निरीक्षण

बिलासपुर. बिलासपुर प्रवास पर पहुंची राज्यसभा सासंद श्रीमती छाया वर्मा प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के अनुरोध पर लालखदान फाटक पर निर्माणाधीन आर.ओ.बी. को देखने पहुंची और रेलवे फाटक के दोनों ओर तथा रेलवे का वह हिस्सा जिसमें रिपेयरिंग कार्य चल रहा है, जिसके कारण आर.ओ.बी. प्रारम्भ नहीं हो पाया है, उन्होंने वहीं से फोन से बात कर निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूल कराने को चालू कराने हेतु निर्देशित किया। सांसद छाया वर्मा के साथ प्रदेश सचिव प्रमोद नायक, महेश दुबे, जिला महामंत्री मनिहार निशाद, सरपंच प्रतिनिधि देवरीखुर्द पंकज पर्ते, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कौशिक, एस.आर.टाटा, अजय काले, सुभाष सराफ आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि 12 सितम्बर को रायपुर में छत्तीसगढ़ के सांसदों की बैठक में छाया वर्मा जी ने इस मामले को उठाया था और अधिकारियों ने 10 दिनों के अंदर काम पूरा करने का आष्वासन दिया था। इसलिए अचानक वह निरीक्षण करने पहुंची। अभय नारायण राय ने बताया कि आर.ओ.बी. को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है, रेल रोको आंदोलन अधिकारियों से बैठक पश्चात वापस लिया। सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने यह भी कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर मैं नवआगंतुक महाप्रबंधक से मिलकर दिल्ली प्रवास के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमेन और रेलमंत्री से मिलना पड़ा तो मिलूंगी। विलम्ब होने के लिए रेलवे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया, आंदोलनकारियों को भरोसा दिया कि वे रेलवे के खिलाफ जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक आंदोलन में साथ देंगे। निरीक्षण के आंदोलनकारियों ने श्रीमती छाया वर्मा का धन्यवाद दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!