May 10, 2024

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कांग्रेस नेता को जल्द गिरफ्तारी की मांग की : गोविन्द शर्मा

रायपुर/बिलासपुर. अम्बिकापुर के पत्रकार अखिल  पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सुशील बखला पर कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान सिद्दीकी पर पत्रकारो की एकता को देख्ते हुये पुलिस ने कार्यवाही आखिर कर ही दी लेकिन मामला अभी यही शांत होने वाला नही है  प्रदेश के पत्रकारों की मांग है कि  जल्द से जल्द पत्रकार को धमकी देना वाला कांग्रेस नेता सलाखों के पीछे जाना चाहिए नही तो पत्रकार फिर एकबार फिर अम्बिकापुर  मे एकत्रित होंगे ।
सरगुजा के पत्रकार को जातिसूचक गाली देने, जूठन चाटने वाले पत्रकार के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंत्री अमर जीत भगत का बहुत ही करीबी कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के खिलाफ 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरा मामला 16 दिसम्बर का है जब ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा० लिमिटेड के विरोध में की जा रही प्रदर्शन का मीडिया कवरेज पत्रकार सुशील कुमार बखला खबर बना रहे थे तभी शाम को उसके पास इस 7000514323 से फोन कर गाली गलौज कर जान से धमकी दिया गया यह कोई और नहीं मोहम्मद इरफान सिद्दीकी था. उसके उपरांत वहा लौटते समय दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी रोक कर पुनः जान से मारने की धमकी देते हुये जातिगत गली गलौज की थी. जिसकी अजाक थाने में शिकायत कर बताया कि इरफान सिद्दीकी जो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है मंत्री अमर जीत भगत का करीबी कांग्रेस का नेता है के द्वारा मुझे जान से मरवा दिया जायेगा या मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित किया जा सकता है। फिलहाल पुरे मामले की शिकायत पर अजाक थाने में कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान सिद्दीकी के खिलाफ 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । बहरहाल पत्रकार के साथ गली गलौज जान से मारने की घटना पर पत्रकारो में आक्रोश है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं पर प्रदेश सहित अन्य जिलो के पत्रकार अंबिकापुर पहुचकर एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जाति सूचक गाली- गलौच और मारपीट के मामले में तारबाहर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Next post अभिषेक आर शर्मा का म्युज़िक वीडियो “कहीं पे कोई है” रिलीज़ होते ही हुआ पॉपुलर
error: Content is protected !!