साइंस कॉलेज एवं बिलासपुर पुलिस की साइबर जागरूकता अभियान “एक कदम सजगता की ओर,विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
बिलासपुर. साइबर जागरुकता को लेकर शासकीय ई राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय एवं बिलासपुर पुलिस की साइबर जागरूकता अभियान “एक कदम सजगता की ओर, के द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। बिलासपुर संभाग एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर विशेषज्ञ निमिषा पांडे (नगर पुलिस अधीक्षक) ओर सरकंडा के थाना प्रभारी शनिप रात्रे एसआई धर्मेंद्र वैष्णव के द्वारा साइबर अपराध के प्रकार एवं बचाने के उपाय साथ ही साइबर अपराध के प्रति जागरूक हेतु सावधानी बरतने के लिए अवगत कराया गया और बताया गया की अगर हम जागरुक नहीं हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो निश्चित ही साइबर क्राइम के शिकार हो जाएंगे।आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, एटीएम और विभिन्न तरीकों से जो पैसों का आदान-प्रदान होता है, उसमें साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा को लेकर हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह आस-पास लोगों को जागरूक करें और खुद भी सजग रहें।सोशल मीडिया साइट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और अन्य तरीकों से साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।उनको रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इनमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।।साइबर विशेषज्ञ निमिषा पांडे के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया। साथ ही उन्होंने बहुत सारे उदाहरणों के माध्यम से बताया कैसे लोग सायबर क्राइम करते हैं और कैसे क्राइम को अंजाम देते हैं। साथ ही हम किस प्रकार उन सभी धोखाधड़ी से बच सकते हैं इस वेबीनार के संयोजक आशुतोष श्रीवास , हर्ष कश्यप , गौरव तिवारी ,युगांत पटेल, गजेंद्र साहू ,मनीष कंवर, प्रतिक श्रीवास ,अजीत कुर्रे ,नरेश बघेल, चन्द्रकांत, महेंद्र साहू प्रथम शर्मा, तनवेश छात्र छात्राए मौजूद रहे आदि रहे।