साना मारिन बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री, 34 साल की उम्र में करेंगी इस देश पर राज…

हेलसिकी. साना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. 34 वर्षीय मारिन फिनलैंड (Finland) में महिलानीत गठबंधन सरकार की प्रमुख चुनी गई हैं. मारिन फिलहाल यातायात व संचार मंत्री हैं. उन्होंने 37 वर्षीय अपने प्रतिद्वंदी एंटी लिंडमेन पर 32-29 के मतों के फासले से रविवार को हराकर जीत दर्ज की. लिंडमेन सोशल डेमोक्रेटिक संसदीय समूह के चेयरमैन हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. इससे पहले एंटी रिने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रिने ने डाक संबंधी हड़ताल को संभालने के मामले में गठबंधन सदस्यों के बीच विश्वास खोने पर अपना इस्तीफा दिया था.
संभावना है कि वह इस सप्ताह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी और महिलाओं की अध्यक्षता वाली मध्य-वाम गठबंधन की पांच पार्टियां की अगुवाई करेंगी. रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मारिन ने कहा, “हमें विश्वास बहाली के लिए काफी काम करना है. मैंने कभी भी अपनी उम्र या लैंगिक पहचान के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजह से राजनीति में आई और उन चीजों के लिए हमें विश्वास जीतना होगा.” मारिन फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.