सामाजिक संस्था व रक्षा टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया
बिलासपुर. कोरोना संक्रमण काल मे सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए रक्षा टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत कोरोना संक्रमण काल एवं अन्य पाबंदियों के समय में घरेलू हिंसा, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी व महिलाओं एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकार के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण काल में सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में जानकारी देने देने संयुक्त रुप से एकत्र समाज सेवी संस्था “उम्मीद एक किरण” के एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खमतराई के प्रिंसिपल, स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ साथ मिलकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान कोरोना से बचने के उपाय जैसे साफ सफाई रखना, मास्क लगाना हाथों को साबुन से लगातार धोते रहना ,किस प्रकार हाथों की सफाई करना बच्चों को सिखाया गया। किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने पर जैसे चॉकलेट बिस्किट या कहीं अन्य जगह गाड़ी में ले जाने जैसे लालच,प्रलोभन से दूर रहना, साथ ही किसी भी प्रकार की बुरे परिस्थिति में जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के लोगों का ध्यान आकर्षित करने इत्यादि के बारे में बच्चों को बताया गया।
इसके अलावा किशोरवय बच्चियों को महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई जिससे वे सभी इस तरह के अपराधों के बारे में जान सके व स्वयं को सुरक्षित रख सके। वही उनके कानूनी अधिकार के बारे में भी बताया गया । धारा 363, 354, व 376 आईपीसी धाराओं के बारे में सामान्य जानकारी दी गई एवं इन अपराधों से बचाव हेतु जागरूक बनाया गया। महिलाओं को घर के अंदर होने वाले घरेलू हिंसा या अन्य महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई।
अपराध करने से ज्यादा अपराध सहना भी अपराध है यह समझाया गया ताकि वे स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें और घर के अंदर होने वाले हिंसा के प्रति सचेत रहें जब कभी इस तरह की परेशानी सामने आती है तो रक्षा टीम से संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त किए जाने हेतु रक्षा टीम का नंबर दिया गया । गांव मोहल्ले आसपास कस्बों में होने वाले अन्य अपराधों जैसे नशा ,गलत काम अन्य सामाजिक बुराई के बारे में परेशानी होने पर भी समस्या समाधान हेतु संपर्क करने कहा गया।
वही संस्था के सहयोग से रक्षा टीम के साथ मिलकर महिलाओं एवं किशोरवय बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए ताकि वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकें। रक्षा टीम के कार्यों के बारे में रक्षा टीम के गठन के उद्देश्य के बारे में सभी को बताया गया साथ ही पाम्पलेट चिपकाए गए व पोस्टर बांटे गए रक्षा टीम 9399021091 एवं वुमन हेल्पलाइन नंबर 1091 को बताकर अपने अपने मोबाइल में सेव करने हेतु कहा गया रक्षा टीम की गूंज योजना के तहत विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं ,महिला समितियों एवं अन्य संस्थाएं जो कोरोनावायरस काल में आम जनता की मदद साथ ही पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करती रही है उनको धन्यवाद देते हुए रक्षा टीम के साथ मिलकर काम करने हेतु समाज के उत्कर्ष एवं मानव सेवा अपराधों की रोकथाम के पथ पर चलने हेतु आमंत्रित किया गया था।
इसी तारतम्य में उम्मीद एक किरण, शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला खमतराई का स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षा टीम के साथ मिलकर आगे काम करने की उत्सुकता एवं अभिलाषा जताई जिनके द्वारा ही संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी के माध्यम भी बच्चों और महिलाओं को जानकारी दी गई ताकि अभियान की मंशा से सभी वाकिफ हो सके।