सामान्य परिवारों को नए राशन कार्ड जारी करने के लिए 10 से 17 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे

बिलासपुर. सार्वभौम पीडीएस के तहत सामान्य (एपीएल) परिवारों को लिए नए राशन कार्ड जारी करने हेतु 10 सितंबर से 17 सितंबर तक आवेदन  जाएगें। एपीएल परिवारों हेतु नए राशन कार्ड के लिए निर्धारित प्रारूप-1 में आवेदन लिया जाएगा। यह आवेदन 10 रूपये के राशन कार्ड शुल्क सहित हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित नगरीय निकाय अथवा ग्राम पंचायत मंे जमा करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का राज्य के निवासी होने तथा उसके निवास पते की पुष्टि के लिए परिवार के मुखिया एवं अन्य सदस्यों के आधारकार्ड की फोटोकापी, आधारकार्ड उपलब्ध नहीं होने पर आधार पंजीयन पावती की छाया प्रति तथा कोई एक फोटोयुक्त परिचय पत्र की फोटो कापी, सभी वयस्क सदस्यों के मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी, परिवार के मुखिया का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सामाजिक, आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल परिवार का एएचएल टिन नंबर आवेदन के साथ लगाना होगा।

राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर, तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आवेदन प्राप्ति केन्द्र बनाए गए थे। इन्ही केंद्रों में सामान्य परिवारों के राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएगें। आवेदन लेने के लिए गठित सत्यापन दल प्रत्येक शासकीय कार्य दिवस पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम तीन बजे से 6 बजे तक उपस्थित रहकर आवेदन पत्र जमा करायेंगे।

जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन 20 सितम्बर तक आमंत्रित : युव कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन 20 सितम्बर तक आमंत्रित किया गया है। बिलासपुर जिले के सभी विकासखण्डों के पंजीकृत युवा मंडल/महिला मंडल जिसने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है इस पुरस्कार के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

जिले में एक युवा मंडल को वर्ष 2018-19 में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के आधार पर मूल्यांकन कर पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा, इसमें समाज सेवा से संबंधित जैसे-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामुदायिक परिसंपति, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरोजगार संबंधी गतिविधि, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह का आयोजन, सामाजिक बुराई एवं स्थानीय समस्याओं को मिटाना, समाज कल्याण, स्व्च्छता कार्यक्रम, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में किए गए कार्य शामिल है। चयनित युवा मंडल को 25000 हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। निर्धारित प्रपत्र व फार्म नेहरू युवा केन्द्र सी.सी.एन. के पीछे नोवा आफिस के पास वेयर हाउस रोड बिलासपुर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबा. नं. 8279508167, 9827187850, 07752-2228389 पर संपर्क कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!