March 28, 2024

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस प्रभारी सैलजा से मांगा जवाब?

कहा-छत्तीसगढ़ की महतारी व बेटियां लव-जिहाद का शिकार कब तक होते रहेगी?
बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने  छत्तीसगढ़ में महिला उत्पीड़न की वारदातों का हवाला देतें हुए कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार औसतन 2 से 3 बलात्कार बेटियों, बहनों और बुजुर्ग महिलाओं के साथ हो रहे हैं। आज कांग्रेस के शासन काल में हजारों बलात्कार केश छत्तीसगढ़ में हो चुके हैं। महिलाओं की अंधजली लाशे मिली हैं। जो बेटियां हॉस्टल में पढ़ने आई थी दंरिदों ने हॉस्टल में घुस कर कांग्रेस के राज में उनको बर्बता से मारा है। आज अपराधियों में कानून व्यवस्था का डर बिलकुल भी नहीं हैं दंतेवाड़ा के गीदम क्षेत्र में हुए महिला उत्पीड़न की घटना इस बात का  जीता -जागता उदाहरण है। जहां एक महिला को 100 मीटर तक दिनदहाड़े दौड़ाकर बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है। यह यह घटना कांग्रेस सरकार के लिये कंलक साबित होता है। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे अपने बैठकों में छत्तीसगढ़ की महिला उत्पीड़न को लेकर कुछ क्यों नहीं कहती है? आखिर कब तक छत्तीसगढ़ की महिलाएं व बेटियां लव जिहाद जैसे दर्दनाक घटना का सिकार होते रहेगी?
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यक्रमों में महिलाओं के लिये जो बात बोलते हैं और  जिस तहर से प्रदेश में जो महिलाओं की स्थिति है जरा भी मैच नहीं करती। यदि उनको महिलाओं के लिये अगर सच में कुछ करना ही था तो पौने पांच सालों यह आंकड़े इतने भयावह नहीं होने देते। उन्होनें कहा कि कांग्रेस की आराजक्ता सरकार के अंत के लिये नजदिक आते चुनाव की पदचाप सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के बीच फिर से झुठे उम्मीदें जागाएंगे। फिर से जनता को भ्रमित करने का काम करेंगे। लेकिन कांग्रेस के पौने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के पास है। जिसमें कांग्रेस महिला सुरक्षा से लेकर हर क्षेत्र में पुरी तरह से विफल है।
 उन्होनें कहा कि प्रदेश की पुलिस को कानून से खेलने का अधिकार मिल चुका है। जो प्रदेश की महिलाओं का अपमान कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश की बेटियों, बहनों और माताओं के मान की कोई चिन्ता क्यों नहीं है? इसका जवाब मुख्यमंत्री जी को देना चाहिए? क्योंकि हालात और हकिकत सबके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा कोर ग्रुप की बैठक एवं आगामी कार्यक्रमों व संगठनात्मक विषयों को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई चर्चा
Next post शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा
error: Content is protected !!