सावधान : फर्जी कम्पनियों व एजेंटों द्वारा ग्राहकों को किया जा रहा गुमराह
बिलासपुर. सावधान रहें प्राइवेट बीमा पॉलिसी कम्पनियों से और अवसरवादी एजेंटो से स्टार हैल्थ इंश्योरेंस कम्पनी जो बीमा पॉलिसी देते समय बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, और जब कोई घटना घटित हो जाए तो मुह चुराते नजर आते है।ऐसी फर्जी कम्पनियों और एजेंटो से सावधानिया बरतनी चाहिए। जो अपने ग्राहकों को गुमराह करते है, और क्लेम देने में आनाकानी कर पीड़ित को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।ऐसे कम्पनियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।गोड़पारा निवासी महेश दुबे ने बताया कि मैने स्वत अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी स्टार हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पिछले तीन सालों से ले रखी है।उसे वापस करने की पहल करूँगा और सरकारी इंश्योरेंस कंपनी से बीमा पॉलिसी लूंगा।पिछले छह महीने से मेरे भाई का क्लेम जो मात्र एक लाख 60 हजार रुपए उसे नही दिया जा रहा है।हमारी गलती यह है कि हमने अपोलो में पेमेंट स्वत कर दिया।क्योंकि मेरे भाई का निधन हो गया था। जबकि मेरे भाई का इंश्योरेंस पॉलिसी 6 लाख की थी।लगातार कम्पनी के चक्कर काटते रहने के चलते शारिरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कोर्ट की शरण में जा रहा हूँ। जहाँ क्लेम के साथ साथ शारिरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज करने शरण में जाऊँगा।