सासंद अरुण साव ने पुलिसकर्मियों का सम्मान किया
बिलासपुर.2 महीने से भी अधिक वक्त से देशभर में लॉक डाउन जारी है और इस दौरान कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में पुलिस के जवान हर तरफ मुस्तैद है ।देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सड़क पर लोगों को जागरूक करने ,जरूरतमंदों तक राशन और अन्य सामग्री पहुंचाने, लाचार मजबूर लोगों को अस्पताल और उनके घरों तक पहुंचाने में पुलिस ने जो भूमिका निभाई है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। देशभर में पुलिस का सम्मान इन 2 महीनों में कई गुना बढ़ा है, ऐसे ही पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर सांसद अरुण साव, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत और अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां फ्रंटलाइन वॉरियर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन और सम्मान किया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ,सीएसपी आरएन यादव, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे । साव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देशभर में लड़ाई जारी है और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बिना यह जंग लड़ना नामुमकिन था।