सिंधी कॉलोनी कस्तूरबा नगर में रंगोली दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपियों को धरदबोचा
बिलासपुर. बिलासपुर शहर के कारगिल चौक में रंगोली का व्यवसाय करने वाले रोशन यादव को पुरानी रंजिश के चलते हैं तीन लोगों ने तलवार एवं चाकू से वारकर उसकी जान ले ली। घटना की रिपोर्ट रोशन यादव के पिता मुखी राम ने दर्ज कराई है। उसके मुताबिक हमलावर फिरोज खान उससे पुरानी रंजिश रखता था। शुक्रवार को दोपहर को जब वह और उसका पुत्र रोशन कारगिल चौक के पास रंगोली दुकान में बैठे हुए थे उसी समय आरोपी फिरोज खान और उसके दो साथी अरमान खान व आकाश सोंधिया मोटरसाइकिल से काफी टेरेस में तलवार और चाकू लेकर आए तथा रितिक रोशन यादव तथा उसके पिता को गाली गलौज करते हुए रोशन पर ताबड़तोड़ वार किए जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता पर भी हमलावरों ने वार किए जिससे उसे भी छोटे पहुंची। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और उसने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी आकाश सोंधिया और अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज खान को भी धर दबोचा।